Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

राज ठाकरे का अयोध्या दौरा स्थगित ट्वीट कर दी जानकारी

राज ठाकरे ने कहा, पुणे सभा में विस्तार से देंगे जवाब

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. राज ठाकरे (Raj Thackeray’Ayodhya tour postponed) का अयोध्या दौरा फिलहाल स्थगित हो गया है. राज ठाकरे स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं किया गया है कि यह दौर क्यों स्थगित किया गया है. लेकिन इसका प्रमुख कारण भाजपा सांसद ब्रिजभूषण सिंह और संतो का विरोध बताया जा रहा है. राज ठाकरे को 5 जून को अयोध्या जाना था.

राज ठाकरे के अयोध्या दौरे से लेकर सियासत गरमा गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अयोध्या दौरा टाल दिया गया है. राज ठाकरे को 5 जून को अयोध्या का दौरा करना था, लेकिन राज ठाकरे के दौरे का उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद ब्रिजभूषण सिंह ने कड़ा विरोध किया था. ब्रिजभूषण सिंह ने कहा था कि राज ठाकरे को पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए और फिर अयोध्या में पैर रखना चाहिए

मुंबई में मनसे द्वारा पोस्टर प्रदर्शन
मनसे ने भी इस पर आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया था. मनसे ने चेतावनी दी थी कि अगर राज ठाकरे के बाल बांका हुआ तो पूरा महाराष्ट्र जल जाएगा. इस संबंध में मुंबई के लालबाग इलाके में बैनर लगाए गए थे. इस बैनर की वजह से देखा गया कि मनसे भी जवाब देने को तैयार है. हालांकि, दौरे के स्थगित होने से विवाद का फिलहाल समाधान हो गया है.

राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या जाने वाले थे।.इस दौरे के मौके पर मनसे अयोध्या में अपनी शक्ति दिखाने की जोरदार तैयारी की गई थी. अयोध्या  दौरे के लिए मुंबई, ठाणे, नासिक, पुणे और पूरे महाराष्ट्र से मनसे कार्यकर्ताओं के लिए 10 से 12 ट्रेनें आरक्षित किए जाने की बात की जा रही थी. दौरे से पहले मनसे का एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या के लिए रवाना होना था .

पुणे सभा में देंगे जवाब

राज ठाकरे ने कहा कि वे इस विषय पर पुणे की सभा में जवाब देंगे. राज ठाकरे का जवाब क्या होगा यह बाद में पता चलेगा उससे पहले दौरा स्थगित करने को लेकर उन पर कटाक्ष किए जा रहे हैं कि वे ब्रिज भूषण सिंह से ड़र गए. हालांकि इसे बीजेपी की अंदरूनी साज़िश भी बताई जा रही है. एक तरफ राज ठाकरे हिंदुत्व का मुद्दा उठा रहे हैं वहीं खुद को सबसे बड़ी हिंदुत्व वादी पार्टी बताने वाली भाजपा भीतरघात कर रही है.

सोशल मीडिया पर भाजपा के इस दोहरे चरित्र पर खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है. राष्ट्रवादी कांग्रेस में कहा कि राज ठाकरे ड़र कर अयोध्या दौरा रद्द कर दिए हैं. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे हमारे सहायता मांगते तो हम उनकी मदद करते.

Related Articles

Back to top button