Breaking Newsमुंबईसोशल

नये वर्ष पर दहिसर के गणपति पाटिल नगर के 35 हजार निवासियों को मनपा का तोहफा

सार्वजनिक मोरी से मिलेगा पानी कनेक्शन, टैंकर से मिलेगा छुटकारा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. दहिसर स्थित गणपति पाटिल नगर के 35000 हजार निवासियों को मुंबई महानगरपालिका ने नये वर्ष का गिफ्ट दिया (BMC Gift for Ganpati patil Nagar Dahisar)  पानी की समस्या जूझ रहे पाटिल नगर वासियों को बीएमसी मोरी सिस्टम से पानी आपूर्ति करने का निर्णय लिया है. बीएमसी के इस तोहफे से गणपति पाटिल नगर के लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

मुंबई महानगरपालिका ‘सभी को जल योजना’ के तहत 8000 घरों को मोरी सिस्टम से नल का कनेक्शन उपलब्ध कराएगा जिसका फायदा 35 हजार नागरिकों को मिलेगा. इस योजना के तहत एक कनेक्शन में पांच घरों को शामिल किया जाएगा. मुंबई महानगरपालिका के जल विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव मंजूरी के लिए बीएमसी कमिश्नर के पास भेजा है. बीएमसी मंजूर के बाद कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

गौरतलब हो कि बीएमसी ने वर्ष 2017 में प्राइवेट जमीन पर बनी अघोषित स्लम को छोड़कर शर्तों में बदलाव करते हुए प्राइवेट जमीन पर बने अघोषित स्लम वालों को  जमीन मालिक की अनुमति से पानी देने का निर्णय लिया. स्थायी समिति में  14 जून 2017 को प्रस्ताव पर पास बीएमसी कमिश्नर के पास अभिप्राय के लिए भेजा था. बीएमसी कमिश्नर ने अपने अभिप्राय में कहा है कि नागरिकों से 4(अ)11के तहत गारंटी पत्र लेकर सार्वजनिक मोरी के तहत पानी कनेक्शन दिया जाएगा.

वार्ड क्रमांक 1 की स्थानीय नगरसेविका तेजस्वी अभिषेक घोसालकर ने वर्ष 2017 में गणपति पाटिल नगर में सभी नागरिकों को पानी उपलब्ध कराने के लिए स्थायी समिति अध्यक्ष को पत्र लिखा था. जिसमें कहा गया था कि गणपति पाटिल नगर में केवल 8 लोगों को अधिकृत रुप से कनेक्शन मिला है. गली क्रमांक 1 से 14 तक के अन्य निवासियों को  टैंकर से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. एक टैंकर पानी के लिए 1500 रुपए कीमत चुकानी पड़ रही है. बीएमसी के इस प्रस्ताव के बाद गणपति पाटिल नगर के निवासियों की सबसे बड़ी समस्या से राहत मिलने की उम्मीद जगी है.

 

Related Articles

Back to top button