भाजपा के वरिष्ठ नेता केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन
पीएम मोदी, सीएम योगी सहित अन्य नेताओं ने जताया गहरा दुख

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का आज सुबह निधन हो गया. (Senior BJP leader Keshari Nath Tripathi passed away) त्रिपाठी 89 वर्ष के थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
केशरी नाथ त्रिपाठी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 8 दिसम्बर को बाथरूम में फिसलने की वजह से उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया था. हालांकि उपचार के बाद इनको डिस्चार्ज कर दिया गया था.
केशरी नाथ त्रिपाठी उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी. अस्पताल से आने के बाद उनका घर पर चल ही इलाज चल रहा था.
कल शाम को फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई. उनको सांस लेने में परेशानी हो रही थी. रविवार सुबह 5 बजे गोलोकवासी हो गए. केशरी नाथ त्रिपाठी उत्तर प्रदेश भाजपा के कई बार अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केशरी नाथ त्रिपाठी ने प्रदेश में पार्टी को बढ़ाने में बहुत योगदान दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर गहरा दु:ख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “वरिष्ठ राजनेता, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, प. बंगाल के पूर्व राज्यपाल आदरणीय केशरी नाथ त्रिपाठी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.