Breaking Newsधर्म

नवरात्रि में आज मां कात्यायनी देवी की पूजा

जानिए, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री से मां कात्यायनी की महिमा

चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना।
कात्यायनी च शुभदा देवी दानवघातिनी॥

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. आज नवरात्रि का छठा दिन है. (Navratri Maa Katyayani) इस दिन माँ कात्यायनी की पूजा का विधान बताया गया है. माँ कात्यायनी को माँ दुर्गा का ज्वलंत स्वरूप माना गया है. कहते हैं जो कोई भी भक्त माँ कात्यायनी की विधिवत पूजा करता है उसे अपने जीवन में शक्ति, सफलता, प्रसिद्धि का वरदान प्राप्त होता है. देवी कात्यायनी के बारे में प्रसिद्ध मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि, देवी ने ही देवताओं की असुरों से रक्षा की थी. माता कात्यायनी की पूजा करने से दुर्गा प्रसन्न होती हैं.

   माँ कात्यायनी का स्वरूप

माँ कात्यायनी का स्वरूप बेहद ही चमकीला है. माँ की चार भुजाएं हैं. माता कात्यायनी ने दाहिनी तरफ के ऊपर वाले हाथ को अभय मुद्रा में लिया हुआ है और नीचे वाला हाथ वरद मुद्रा में है. बाई तरफ का ऊपर वाले हाथ में माँ ने तलवार धारण की हुई है और नीचे वाले हाथ में कमल का फूल सुशोभित है. माँ कात्यायनी का वाहन शेर है.

मंत्र

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥

अर्थात: हे माँ! सर्वत्र विराजमान और शक्ति -रूपिणी प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है. या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूं.

कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी
नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः

 माँ का पसंदीदा भोग और रंग
नवरात्रि में रंगों और भोग का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं यदि नवरात्रि के 9 दिन के अनुरूप व्यक्ति रंगों का इस्तेमाल करें और देवी के विभिन्न रूपों को उनका मन पसंदीदा भोग अर्पित करें तो इससे व्यक्ति की समस्त मनोकामनाएं जल्द पूर्ण होती है और साथ ही देवी भी शीघ्र और अवश्य प्रसन्न होती हैं. तो आइये जान लेते हैं माँ कात्यायनी का पसंदीदा रंग क्या है और इनका पसंदीदा भोग क्या है. रंग की बात करें तो माँ कात्यायनी को लाल रंग बेहद ही प्रिय है.
इसके बाद माँ के प्रिय भोग के बारे में मान्यता है कि, माँ कात्यायनी शहद के भोग से जल्द प्रसन्न होती है. ऐसे में आप नवरात्रि के छठे दिन की पूजा में माँ कात्यायनी को शहद का भोग अवश्य अर्पित करें.

ज्योतिष विश्लेषण

वामन पुराण के अनुसार राक्षस महिषासुर का वध करने के लिए क्रोध से और देवताओं की ऊर्जा किरणों से ऋषि कात्यायन के आश्रम में संयुक्त रोशनी को देवी का रूप दिया गया. कात्यायन की पुत्री के रूप में देवी का नाम कात्यायनी पड़ा. कहते हैं माँ कात्यायनी की पूजा करने से अविवाहित लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है.

माँ कात्यायनी का संबंध बृहस्पति ग्रह से भी जुड़ा हुआ है. ऐसे में जिन व्यक्तियों की कुंडली में गुरु ग्रह बृहस्पति ग्रह अशुभ स्थिति में मौजूद हो या पीड़ित अवस्था में हों उन्हें विशेष तौर पर माँ कात्यायनी की पूजा करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से आप कुंडली में मौजूद इस ग्रह को मजबूत कर सकते हैं.

इसके अलावा माँ कात्यायनी की विधिवत पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से रोग, दुख, संताप और किसी भी प्रकार का भय भी दूर होता है.

ज्योतिष सेवा केन्द्र

ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री

09594318403/09820819501
email.panditatulshastri@gmail.com
www.Jyotishsevakendr.in.net

Related Articles

Back to top button