Breaking Newsमुंबई

मुस्लिम धर्मगुरुओं की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील, फिलिस्तीन में हो रहे नरसंहार रोकने में निभाएं भूमिका

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. इसराइल (Israel Hamas War) और हमास के बीच हो रही जंग में अब तक दोनों तरफ से पांच हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. इसराइल पर आतंकी संगठन हमास द्वारा किए गए हमले के इजरायल ने पलटवार करते हुए गाजा में हमास के ठिकानों पर बम बरसा रहा है. भारत में मुस्लिम धर्मगुरुओं और संस्थाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह युद्ध समाप्त करवाने की अपील की है. (Muslim religious leaders appeal to Prime Minister Narendra Modi to play a role in stopping the genocide taking place in Palestine)

मुंबई मराठी पत्रकार संघ में मुस्लिम संगठनों की तरफ से आयोजित पत्रकार वार्ता में बोलते हुए आल इंडिया उलेमा काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी महमूद दरियाबादी ने कहा कि इसराइल और फिलिस्तीन का मसला बहुत पुराना है.1948 से पहले वहां इसराइल नहीं था. लेकिन अब इसराइल पूरे फिलिस्तीन पर अपना कब्जा करना चाहता है. भारत हमेशा से फिलिस्तीन का पक्ष लेता रहा है.

दरियाबादी ने कहा कि हमारा मुल्क बहुत बड़ा है. पूरी दुनिया में भारत एक बड़ी ताकत है. हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूरी दुनिया सुनती है. भारत ने अब भी कहा है कि वह फिलिस्तीन का पक्षधर है. इसराइल गाजा में  बम गिरा कर महिलाओं बच्चों का नरसंहार कर रहा है. लाखों लोग अपना घर बार छोड़ कर कहां जाएंगे, उनके पास पीने का पानी नहीं है, बिजली नहीं है, यहां तक कि दवाएं भी नहीं हैं, हमारे प्रधानमंत्री  चाहेंगे तो यह मसला हल हो सकता है. इस पत्रकार वार्ता में आल इंडिया मिल्ली मजलिस के सरफराज आरजू, मौलाना जहीर अब्बास रिजवी एवं अन्य धर्मगुरुओं ने संबोधित किया.

हमास के खात्मे तक हमला नहीं रुकेगा

हमास के हमले में इजरायल के सैनिकों सहित 1400 लोगों की मौत हो गई है. उसके 199 नागरिकों को हमास आतंकी बंधक बनाकर गाजा ले गए हैं. इसराइल हमास के खात्मे तक हमला नहीं रोकने की बात पर अड़ा हुआ है. इसराइल की तरफ से गाजा पट्टी पर दिन रात बम बरसाए जा रहे हैं. इस भीषण हमले में गाजा में 3500 लोगों की मौत हुई है. इसराइल की सेना आईडीएफ (IDF) जमीनी हमले कर रहा है.

उत्तरी गाजा से 10 लाख लोगों का पलायन

इजरायल उत्तरी गाजा के 11 लाख लोगों को दक्षिणी गाजा जाने की चेतावनी दी थी. अब तक 10 लाख लोग अपना घर बार छोड़ कर पलायन कर चुके हैं. सोमवार को 6 घंटे का समय दिया गया था. इजरायल के टैंक पूरे गाजा पट्टी को चारों तरफ से घेर लिया है. लोगों के पास खाने और पानी का बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है. दुनिया भर में यह युद्ध रोकने की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button