Breaking Newsउत्तर प्रदेश

बदलापुर में आखिरी दिन उमड़ा भगवा जनसैलाब

अपार भीड़ से पता चल गया हवा का रुख

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर जिले की बदलापुर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उमडे़ भगवा जनसैलाब ने दिखा दिया कि इस विधानसभा में हवा का रुख किस तरह बह रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,  निषाद पार्टी के अध्यक्ष विधायक संजय निषाद, भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता गोरखपुर के सांसद रविकिसन जैसे दिग्गजों की जनसभा में स्वस्फूर्त पहुंची जनता का मूड भांपा जा सकता है कि किस प्रत्याशी के सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा.
वीडियो… https://youtu.be/c3C1cTGeFhk
  प्रचार के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी रमेश मिश्रा के लिए रोड़ शो करने पहुंचे रविकिसन के कारण सभी सड़कों पर कई किमी तक  भाजपा के झंडे के अलावा जहां तक नजर जाती थी केवल नरमुंड ही दिखाई पड़ते थे. आखिरी के दो दिन में यहां बदलाव के दावे की जनता ने हवा निकालकर रख दिया. जिन लोगों ने यहां का रोड़ शो देखा उनकी जुबां पर एक ही शब्द था, इतनी भीड़ कभी नहीं देखी.
  पिछले पांच वर्षों में बदलापुर का बहुत विकास हुआ है. बस डिपो, फायर ब्रिगेड स्टेशन, सड़कें, ब्रिजों की भरमार लग गई. बदलापुर में रमेश मिश्रा के विकास को जनता ने पसंद कर दुबारा आशिर्वाद देने का मन बना लिया है. सपा सरकार के शासनकाल में शाहपुरसानी  की एक घटना का भी खूब जिक्र लोगों की जबान पर रहा. जब यादव परिवार के ही कुछ लोगों की पिटाई करते हुए घसीट कर बदलापुर थाने ले जाया गया था. हर बाजार में रोक कर पिटाई की गई. उस समाज के लोग कहते हैं कि वे उस घटना को अभी तक भूले नहीं हैं. वे भी अब सबक सपा प्रत्याशी को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं.
 यूपी में पहले जो नहीं था अब सब बा
 नेहा सिंह राठौड़ के गाने पर रविकिसन ने जवाब देते हुए कहा कि ‘यू पी जवन पहले कबहूं नहीं रहल, ऊ अब सब यू पी में बा,  रविकिसन के एक एक डॉयलॉग पर जनता फिदा हो गई थी. रविकिसन ने कहा कि इस चुनाव में सपा-बसपा सब साफ बा, यूपी अब केवल कमल ही खिलल बा.उन्होंने रमेश मिश्रा को जिताने की अपील की जिससे दुबारा यूपी में बन रही योगी सरकार ने बदलापुर का नेतृत्व बरकरार रहे.

Related Articles

Back to top button