Breaking Newsदिल्ली

दिल्ली म्युनिसिपल चुनाव: भाजपा से ज्यादा आम आदमी पार्टी की सीटें

केजरीवाल के सपने को लगे पंख

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली.दिल्ली नगर निगम  ( Delhi MCD Results 2022) के 250 वार्डों के लिए चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी जीत का अनुमान लगाया गया था.एक्जिट पोल के अनुसार ही नतीजे आते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि एक्जिट पोल में ‘आप’ की एक तरफा जीत के दावे गलत साबित हो रहे हैं. आप और भाजपा में कांटे की टक्कर बनी हुई है.  MCD का चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी  इस चुनाव के नतीजे आज सुबह 8 बजे से आने शुरू हो गए.

एमसीडी के चुनावी में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. इन सभी की किस्मत का फैसला आज हो गया.  पिछले 15 सालों से एमसीडी में काबिज बीजेपी इस बार एग्जिट पोल में काफी पीछे बताया गया था. सभी एग्जिट पोल में एमसीडी में भी अब आप की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई थी.

दिल्ली के तीन नगर निगमों को इस साल 2022 में केंद्र द्वारा एकीकृत किया गया था जिससे वार्डों की संख्या घट गई थी. एमसीडी के तीनों निगमों में पहले वार्डों की कुल संख्या 272 थी लेकिन अब परसीमन होने के बाद वार्ड घटे और एमसीडी में 250 वार्डों पर चुनाव हुआ. एमसीडी के 250 वार्डों के लिए आप और बीजेपी ने 250 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे, जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान थे. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 382 और अन्य राजनीतिक दलों में, बसपा ने 132 वार्डों पर, एनसीपी ने 26 पर, जनता दल (यूनाइटेड) ने 22 वार्ड पर चुनाव लड़ा.

अब तक के नतीजे

आम आदमी पार्टी   73 सीटें जीती  63 पर आगे 

भाजपा                    52 सीटें जीती   48 पर आगे  

कांग्रेस                      04 सीटें जीती  06 पर आगे 

 

 

Related Articles

Back to top button