Breaking Newsविदेश

नेपाल विमान दुर्घटना में दो खुशनसीब जिंदा निकाले गए

अब तक 62शवों को निकाला गया, बचाव कार्य जारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Nepal planeCrash :नेपाल में आज सुबह विमान दुर्घटना में अब तक 62 यात्रियों के शव निकाले गए हैं. इस भीषण दुर्घटना में दो यात्रियों के जिंदा निकाले जाने की खबर है. यह दोनों यात्री खुशनसीब थे जो मौत के मुंह से जिंदा बचाये जाने की खबर है. (Two lucky ones were pulled out alive in the accident)

येती एयरलाइंस का विमान नेपाल की राजनीति काठमांडू से पोखरा जा रहा था. विमान में आई खराबी के कारण पोखरा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी थी, लेकिन एयरपोर्ट से 10 सेकेंड पहले ही पहाड़ से टकराकर विमान सेती नदी के पास खाईं में गिर गया. जिसके बाद विमान में आग लग गई.

नेपाली सेना के प्रवक्ता रती कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बताया कि सेना के जवान बचाव कार्य कर रहे हैं. अब तक 62 शव निकाले गए हैं. जिसमें दो जिंदा हैं. पोखरा एयरपोर्ट को चीन की मदद से बनाया गया था. 14 दिन पहले ही उसका उद्घाटन किया गया था.

बचाव कार्य के लिए 120 रैंजर्स और सेना के 180 जवान जुटे हुए हैं. विमान में क्रू मेंबर सहित कुल 72 यात्री सवार थे. विमान काठमांडू से सुबह 10.32 बजे उड़ान भरा था. लेकिन 10.50 बजे विमान से संपर्क टूट गया.

इस विमान में 5 भारतीय, नेपाल के 53, रुस के 04, कोरिया 02, आयरलैंड, आस्ट्रेलिया,फ्रांस अर्जेंटाइना के एक – एक यात्री सवार थे. बचाव कार्य अब भी जारी है .

 

Related Articles

Back to top button