मुंबई

सिलेंडर विस्फोट में झुलसे मरीजों के उपचार में लापरवाही

बीएमसी ने दिए जांच के आदेश

नायर अस्पताल का मामला
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. वर्ली की बीडीडी चाल की एक इमारत में मंगलवार हुए सिलेंडर विस्फोट में एक ही परिवार के पांच सदस्य बुरी तरह झुलस गए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए नायर अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां अस्पताल के स्टाफ ने उपचार में भारी लापरवाही बरती थी. उपचार में लापरवाही बरतने का वीडियो वायरल होने के बाद अब बीएमसी ने जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है.
 सुबह 7.10 बजे एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था.  सभी को इलाज के लिए नायर अस्पताल ले जाया गया था. इस विस्फोट में आनंद पुरी (27) और मंगेश पुरी 4 माह की हालत बहुत क्रिटिकल थी जबकि विद्या पुरी (25) और विष्णु पुरी (5) की हालत स्थिर बताई गई थी.
उपचार में लापरवाही बरतने का वीडियो बना कर रिश्तेदारों ने सोशल मिडिया पर डाला था. जिसके बाद बीएमसी प्रशासन ने नायर अस्पताल के डीन डॉ. रमेश भारमल से मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

Related Articles

Back to top button