
मुंबई. हार्बर लाइन के पनवेल स्टेशन के पास रेलवे सिग्नल लोकेशन बॉक्स में अज्ञात व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ किये जाने का खुलासा हुआ है. सिग्नलिंग बॉक्स में खराबी आने से हार्बर और ट्रांस हार्बर लाइन की सेवा ठप हो गई है. इस कारण से मुंबई और ठाणे में सर्विस करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
मध्य रेलवे प्रशासन के अनुसार यह वाकया सुबह 6 बजे सामने आया. मध्य रेलवे के पनवेल 48/13 किमी स्थित ट्रैक के पास स्थित सिग्नलिंग लोकेशन बॉक्स और केबल को नुकसान पहुंचाया गया. इससे पूरी सिग्नलिंग प्रणाली काम करना बंद कर दिया. परिणाम स्वरूप सभी लोकल जहां तहां ठप हो गई.
सूचना मिलते ही मध्य रेलवे के इंजिनियरिंग दस्ता पनवेल की तरफ रवाना किया गया. सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर सिग्नलिंग प्रणाली ठीक होने के बाद दोनों मार्ग पर लोकल सेवा शुरु की गई. रेल प्रशासन ने इस घटना की जांच कर रहा है. प्राथमिक जांच में पता चला कि सिग्नलिंग बॉक्स और केबल को नुकसान पहुंचाने की वजह से एक घंटे तक लोकल सेवा बाधित रही.
सुबह के समय लोकल सेवा बाधित होने के कारण ड्यूटी पर जाने वालों यात्रियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थी. लोग ड्यूटी पर जाने के लिए ऑटो और बस की तरफ रुख कर रहे थे. ऑटो वाले मनमाना किराया मांग रहे थे. लोकल शुरु होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. भीड़ इतनी अधिक थी कि प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की जगह नहीं थी. घंटों बाद स्थिति पूर्ववत हो सकी.