Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

कोविड घोटाले की आंच आदित्य ठाकरे तक!, मनसे की शिकायत पर शुरू हुई जांच

वीरप्पन गैंग ने मुंबई मनपा को जमकर लूटा, देशपांडे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( MNS) ने बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ( Sandip Despande on Covid Scame) ने कोविड के दौर में भ्रष्टाचार के मामले में युवा सेना के पदाधिकारी वैभव थोरात और मुंबई मनपा अधिकारियों के खिलाफ ईडी और ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई थी. दोनों एजेंसियां मामले की जांच शुरू की हैं. किसके इशारे पर ठेके दिए गए, पर्दे के पीछे चेहरे को बेनकाब करेंगे. (Covid scam heats up to Aditya Thackeray! Investigation started on MNS complaint)

कुछ दिन पहले मनसे के महासचिव संदीप देशपांडे ने कोविड काल में मुंबई नगर निगम के भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. मुंबई नगर निगम के प्रशासक इकबालसिंह चहल की जांच पहले ही शुरू कर दी गई है. अब शिवसेना नेताओं की भूमिका की भी जांच ईडी और ईओडब्ल्यू कर रही है.

देशपांडे ने कहा कि कोविड काल में हुए घोटाले के  अलग-अलग एंगल हैं, इसलिए विभिन्न एजेंसियों को शिकायत की गई है. इसमें से 25-30 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है, इसकी सीमा 70-75 करोड़ तक जा सकती है. हमने ईओडब्ल्यू से भी शिकायत की है. इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल है, इसलिए ईडी में भी शिकायत की गई है.

हमने पेश किए घोटाले के सबूत 

देशपांडे ने कहा कि शिकायतों और दिए गए दस्तावेजों,विभिन्न साक्ष्यों की पुष्टि करना एजेंसी का काम है, इसलिए विभिन्न स्थानों पर शिकायतें की गई हैं. हमने बार-बार कहा है कि विरप्पन गैंग ने मुंबई को लूटा है.  देशपांडे ने यह कहा कि  जितनी लूट वीरप्पन ने की होगी उससे अधिक लूट इस गैंग ने कोविड में की है. इस  बात के सबूत पेश किए जा चुके हैं.

लूट के असली चेहरे होंगे बेनकाब 

लूट के पीछे असली चेहरा किसका है उसे भी बेनकाब किया जाना चाहिए. देशपांडे ने यह भी कहा कि सिर्फ इसी शख्स ने ऐसा नहीं किया है, इसके पीछे कौन ताकत है, जिसने उसे ये काम देने को कहा, भ्रष्टाचार किसने किया, उसके चेहरे सामने आ गए हैं, यह सामने आना जरूरी है कि कौन इसके पीछे चेहरे हैं.

विधायकी रद्द करने की शिकायत 

अनिल परब के अवैध निर्माण तोड़े जाने पर संदीप देशपांडे ने कहा कि हमारे पदाधिकारी अखिल चित्रे ने पहले ही इस संबंध में म्हाडा में शिकायत दर्ज कराई थी. सरकार उनकी थी इसलिए अनाधिकृत निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अगर अवैध निर्माण विधायकों ने किया तो जनता किसकी तरफ देखे? देशपांडे ने अनिल परब को चेतावनी भी दी कि वह विधायकी रद्द करने की शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं.

राऊत की धमकी पर उन्होंने कहा कि , ‘संजय राउत की धमकी से काला कुत्ता भी नहीं डरता, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनकी धमकियों से ड़र कर कोई विधायक गया होगा.’

Related Articles

Back to top button