सीनेट चुनाव में युवा सेना का दिखा दम, सभी सीटों पर फहराया परचम
भाजपा के एबीवीपी का सूपड़ा साफ
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.मुंबई यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव में एक बार फिर शिवसेना यूबीटी की युवा सेना ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सभी 10 सीटें जीत कर महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी को जबरजस्त झटका दिया है. भारतीय जनता पार्टी की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई. चुनाव रोकने के लिए तमाम प्रयत्न के बाद भी सीनेट चुनाव में शिवसेना यूबीटी अपना जलवा कायम रखा है. (Yuva Senas howed its power in Mumbai University Senate elections, won all seats)
पिछले कुछ सालों से कई मुंबई यूनिवर्सिटी का चुनाव चर्चा में रहा है. सीनेट का कार्यकाल 2022 में समाप्त हो गया था. तब से सीनेट चुनावों की दो बार घोषणा की गई और विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया. 22 सितंबर, 2024 को होने वाले चुनाव को रद्द करने के खिलाफ युवा सेना कोर्ट पहुंच गई. कोर्ट के आदेश पर चुनाव कराया गया. 24 सितंबर को 10 सीटों के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव के लिए मतदान हुआ था. इसका आज परिणाम घोषित किया गया. इस चुनाव में युवा सेना और एबीवीपी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला. लेकिन शिवसेना यूबीटी ने 100% स्ट्राइक रेट से प्रदर्शन करते हुए सभी सीटें जीत ली. लोकसभा चुनाव के बाद राज्य की सत्ताधारी पार्टी को दूसरा झटका लगा है.