भूकंप से दहला पालघर/घरों में पड़ी दरारें
भय और दहशत में घर से बाहर भागे लोग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई, ठाणे से सटे पालघर जिला (Earthquake Jholt Palghar cracks in houses) एक बार फिर भूकंप के झटकों से दहल उठा है. पालघर जिले में आज तड़के करीब 4 बजे कई जगहों पर 3.6 तीव्रता का भूकंप के कारण घरों में दरारें पड़ गई. पालघर के कई हिस्सों में मकानों में दरारें आने से नागरिकों में भय का माहौल है.
जमीन के 5 किमी नीचे आफ्टरशॉक्स
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज सुबह 4:04 बजे पालघर जिले में रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी.
पालघर जिले के डहाणू, कासा, अंबोली, धानीवरी, उर्से, धुंदलवाड़ी, घोलवड़, तलासरी बोर्डी इलाकों में 3.6 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. इससे इस इलाके के घरों में दरारें आ गई हैं और बताया जा रहा है कि कई घरों को बड़ा नुकसान हुआ है. इससे सुबह से ही नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है. नागरिक भय और दहशत के साये में जी रहे हैं.
इस बीच पालघर जिले में खासकर डहाणू तलासरी इलाके में पिछले तीन साल से लगातार छोटे-बड़े भूकंप आ रहे हैं. पिछले सात महीनों में इस तरह के झटके आना बंद हो गए थे. हालांकि आज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. गनीमत यह रही कि इस भूकंप के झटकों से कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन घरों कोइ भारी नुकसान हुआ है. जमीन हिलने के लोग चीखते चिल्लाते अपने घरों से बाहर की ओर भागे.
तुर्की के अंकारा में भी 6 रिक्टर स्केल का भूकंप आने का असर भारत में भी देखने को मिला. अरुणाचल प्रदेश, नासिक, पालघर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
दो दिन पहले ही इंडोनेशिया में आये भूकंप के 200 लोगों की जान चली गई. हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस कारण से पालघर निवासी अधिक दहशत में हैं.




