बदलापुर महोत्सव का जमा रंग, बच्चों ने दी खूबसूरत परफॉर्मेंस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील में हर वर्ष बदलापुर महोत्सव (Badlapur Mahotsav) मनाया जाता है. भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रयास से शुरू किया गया यह महोत्सव जनपद के लोगों को भाने लगा है. बदलापुर में इस वर्ष भी महोत्सव मनाया जा रहा है जो अपना रंग जमा चुका है. बदलापुर महोत्सव के तीसरे दिन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय देवापट्टी बदलापुर जौनपुर के बच्चों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. (Badlapur Mahotsav filled with colours, children gave beautiful performance)
बच्चों द्वारा रामायण के ‘शबरी प्रसंग’ की लघु नाटिका*श का सफल मंचन किया गया. जिसका उद्देश्य समाज में समरसता की भावना का विकास करना था.मछली शहर के सांसद बी.पी. सरोज द्वारा अपने उद्बोधन में शबरी प्रसंग की मुक्त कंठ से सराहना की गयी और उसके उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया.
इस अवसर परि बी.पी.सरोज जी एवं रजनी तिवारी उच्च शिक्षामंत्री तथा बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने बच्चों को संयुक्त रूप से स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया.
शबरी प्रसंग में आशुतोष उपाध्याय (भगवान श्रीराम), डेविड राव (लक्ष्मण) एवं अनन्या तिवारी ( शबरी) ने अपने अभिनय से शबरी के रोल को जीवंत बना दिया. इन बच्चों को इस मंच तक पहुंचाने में प्रवीण त्रिपाठी, सुमन यादव, समर बहादुर यादव, कमलेश कुमार मिश्र एवं उपेन्द्र नाथ उपाध्याय की महती भूमिका रही.
बदलापुर महोत्सव में दिग्गज नेताओं और अभिनेताओं की उपस्थिति महोत्सव को आयोजित करने वाले विधायक और कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की जनता भी अविभूत है. पूरे उत्तर प्रदेश में सैफई के बाद बदलापुर ही ऐसा स्थान है जहां लोगों को ज्ञानवर्धक और मनोरंजक प्रसंग देखने को मिल रहें हैं.




