शिंदे-फडणवीस सरकार के मिशन मोड पर मुंबई /1705 करोड़ की लागत से बदल रहा मुंबई का चेहरा
आज सुबह गेट वे ऑफ इंडिया से होगी शुरूआत

सौंदर्यीकरण के लिए 5000 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति
मुख्यमंत्री शिंदे ने इस मौके पर कहा कि पिछले चार महीनों में मुंबई के सौंदर्यीकरण के काम में तेजी आई है. सड़कों के कांक्रीटीकरण, कोलीवाडों के सौंदर्यीकरण जैसे निर्णय, हमारे अच्छे अस्पताल मुंबई की शान बढ़ाएंगे. जी 20 परिषद की बैठक महाराष्ट्र में हो रही हैं और पहली बैठक मुंबई में होगी. मुख्यमंत्री ने अपने राज्य और मुंबई से यह सम्मान पाने की अपील की और इसके लिए शहर का कायाकल्प और ब्रांडिंग मजबूती से की जानी चाहिए. मुंबई के सौंदर्यीकरण के लिए 5000 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए ताकि साफ-सफाई को प्राथमिकता देकर सूरत में बदलाव देखा जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि महत्वपूर्ण भवनों पर रोशनी की जाए, महत्वपूर्ण सड़कों, चौराहों, स्काईवॉक, फ्लाईओवर का सौंदर्यीकरण किया जाए, यह कार्य मिशन मोड पर किया जाए. उन्होंने कहा कि शौचालयों के निर्माण में तेजी लाई जाए और साथ ही ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे और वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर अप-टू-डेट शौचालयों का निर्माण तत्काल किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि शहर में स्काईवॉक को रोशन किया जाना चाहिए.
सबसे अच्छे कॉन्सेप्ट को लागू किया जाए- फडणवीस
उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मुंबई की सड़कों, समुद्र तटों, शौचालयों की लगातार सफाई होनी चाहिए और इसके लिए नगर निगम को शहर की स्वच्छता जरूरतों के लिए आवश्यक मशीनरी और उपकरणों की पहचान करनी चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि मुंबई में स्वच्छता को लेकर दुनिया के सबसे अच्छे कॉन्सेप्ट को लागू किया जाए. कम्युनिटी वाशिंग मशीन की अवधारणा को स्लम एरिया में लागू किया जाए. इस मौके पर मुंबई म्युनिसिपल कमिश्नर आई. एस चहल ने मुंबई सौंदर्यीकरण का खाका पेश किया और मुंबई में सड़कों के पुन: सतही करण, फुटपाथों, सड़कों, पुलों, यातायात द्वीपों, दीवार पेंटिंग, पार्कों और कोलीवाडों के सौंदर्यीकरण की जानकारी दी गई.