धारावी में घिनौनी वारदात, ट्यूशन शिक्षक ने नाबालिग छात्र के साथ किया दुष्कर्म

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. आपराधिक गतिविधियों के लिए बदनाम धारावी में एक बार फिर हैरानी करने वाली वारदात हुई है. नाबालिग छात्र जो निजी स्थान पर ट्यूशन पढ़ने जाता था, उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. ट्यूशन शिक्षक 14 वर्षीय छात्र को मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखा कर छात्र के दोनों हाथ बांध दिए उसके बाद दुष्कर्म किया. छात्र के अभिभावक की शिकायत पर धारावी पुलिस ने ट्यूशन शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. (Disgusting incident in Dharavi, tuition teacher raped a minor student)
ट्यूशन शिक्षक मैतारी आशन्ना (उम्र 34) धारावी के 90 फिट रोड पर माई ट्यूटोरियल नाम से निजी कक्षाएं चलाता है. 14 साल के छात्र के साथ यह घटना 21 जुलाई को हुई थी. इस घटना के बाद छात्र मानसिक रूप से परेशान और गुमसुम रहने लगा था. बदनामी के डर से उसने इस बारे में किसी से कुछ नहीं कहा.
अचानक बच्चे को गुमसुम देख माता पिता परेशान हो गए. उसे विश्वास में लेकर बच्चे से बात की तो अपने साथ हुई कुकृत्य की बात बता दी. पैरेंन्टस की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है..धारावी पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. नाबालिग छात्र के साथ हुए इस अमानवीय घटना से इलाके के नागरिकों ने आक्रोश है. जिस शिक्षक पर भविष्य संवारने की जिम्मेदारी है, वही दुराचरण कर रहा तो भरोसा किस पर करें. फिलहाल दुराचारी ट्यूशन शिक्षक जेल की हवा खा रहा है.