Breaking Newsमुंबई

पवई में पानी की लाइन में रिसाव, के -पूर्व और जी -उत्तर विभाग में दो दिन नहीं आएगा पानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Water line Leakage: मुंबई के पवई के पास पानी आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन में रिसाव के कारण के पश्चिम और जी उत्तर विभाग में दो दिन पानी नहीं आएगा.  (Leakage in the water line in Powai, there will be no water for two days in the east and north division)
बीएमसी जल विभाग का कहना है कि पाइप लाइन अचानक  लीकेज शुरू होने के कारण के पश्चिम वार्ड के अंतर्गत अंधेरी पूर्व से विले पार्ले पूर्व एरिया में पानी नहीं आपूर्ति आज शाम से ठप रहेगी. जी नार्थ वार्ड के अंतर्गत धारावी माहिम, दादर इलाकों में भी पानी की आपूर्ति नहीं होगी.  बीएमसी का कहना है कि लाइन में हो रहे रिसाव को रोकने के लिए पानी सप्लाई बंद की गई है.
शनिवार अपराह्न में  पवई के पास तानसा पाइप लाइन अचानक फट गई. जिससे लाखों लीटर पानी सड़क पर बहने लगा. बीएमसी का कहना है कि पाइप लाइन मरम्मत का काम शुरू किया गया है. जिसकी रविवार सुबह पूरा होने की उम्मीद है. इसलिए जिन इलाकों में शाम, रात सुबह पानी की आपूर्ति की जाती है उन इलाकों में पानी नहीं आएगा.
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि उम्मीद है कि रात में मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा यदि मरम्मत का काम प्रभावित हुआ तो रविवार को भी इन इलाकों में पानी आपूर्ति बाधित हो सकती है.
मुंबई में 31 मार्च से 15 प्रतिशत पान कटौती चल रही है. क्योंकि ठाणे में मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाली वॉटर टनल में बिल्डर ने बोर करके सुराख कर दिया है. बीएमसी उसकी मरम्मत का काम शुरू किया है. अब पाइप लाइन फटने से मुंबईकरों की समस्या और बढ़ गई है.

Related Articles

Back to top button