Breaking Newsमुंबई

डेढ़ दिन के गणेश का विसर्जन, अब तक 1022 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

कृत्रिम तालाबों, समुद्र के तटों पर जुटी भीड़

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. रविवार को मुंबई में डेढ़ दिन कु गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया है. गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ इन नारों के साथ बुझे मन से बाप्पा का विसर्जन किया जा रहा है. (Ganesh Ememersion 2024) आज दोपहर से अब तक 1022 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इसमें सार्वजनिक, घरेलू और गौरी प्रतिमाएं शामिल हैं. ( Ganesh immersion for one and a half day, till now 1022 Ganesh idols have been immersed)
श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए मुंबई महानगरपालिका ने जोरदार तैयारी की है. विसर्जन के लिए मनपा के 12 हजार अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं. 71 नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं जिससे से विसर्जन पर नजर रखी जा रही है. मनपा ने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए 204 कृत्रिम तालाब के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है.
मनपा उपायुक्त प्रशांत सपकाले ने बताया कि मुंबई में घरेलू और सार्वजनिक श्रीगणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी पिछले दो महीने से चल रही है. छोटी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए चौपाटी के किनारों पर 478 स्टील प्लेटों की व्यवस्था की गई है और विभिन्न स्थानों पर 43 जर्मन राफ्ट की भी व्यवस्था की गई है, ताकि श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए आने वाले वाहन रेत में न फंसें. चौपाटी पर  श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन सुचारू रूप से हो सके इसकी सुरक्षा के लिए चौपाटी पर 761 लाइफ गार्ड के साथ 48 मोटरबोट तैनात किए गए हैं.
मनपा के मुख्य नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ विभागीय स्तर पर 192 नियंत्रण कक्ष संचालित किये गये हैं. सुरक्षा के लिहाज से 66 ऑब्जर्वेशन टावर बनाए गए हैं. विभिन्न स्थानों पर 72 स्वागत कक्ष तैयार किये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 75 प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों के साथ 67 एम्बुलेंस को भी तैयार रखा गया है.
 डेढ़ दिन की गणपति अधिकतर घरों में स्थापित की जाती है. कामकाजी और नौकरीपेशा लोग डेढ़ दिन की गणपति बैठा कर उनका विसर्जन कर देते हैं. मनपा के अनुसार  अब तक 25 सार्वजनिक, 3 हर तालिका और 994 घरेलू प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है. रविवार के दिन अवकाश होने के कारण बड़ी संख्या में गणेश भक्त विसर्जन देखने चौपाटियों पर पहुंच रहे हैं.

Related Articles

Back to top button