Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

वन अविघ्न पार्क में फिर आग लोगों में घबराहट

पिछले साल आग में हुई थी एक की मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. करी रोड़ स्थित वन अविघ्न पार्क ( Fire Brok Out in One Avighana Park Cury Road) हाईराइज इमारत में आग लगने से धुआं फैल गया जिससे  निवासियों में दहशत फैल गई. 60 मंजिला हाईराइज इमारत के निर्माण के बाद से अब तक चार बार आग लग चुकी है.

गुरुवार को वन अविघ्न पार्क के 22 वीं मंजिल पर आग लगी थी. आग का धुआं पूरे फ्लोर पर फैल गया. जिससे हाईराइज इमारत के उपरी फ्लोर पर रहने वाले निवासियों में दहशत फैल गई. लोग सीढ़ियों से नीचे की तरफ भागने लगे. हालांकि इस आगजनी में किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है.

इससे पहले 22 अक्टूबर 2021 को 19वीं मंजिल पर आग लग गई थी. आग बुझाने के प्रयास में इमारत के वाचमैन  अरुण तिवारी की मृत्यु हो गई थी.

इमारत को पांच वर्ष पहले ओसी दी गई थी. इमारत में आग बुझाने के बेहतरीन उपकरण उपलब्ध होने के बाद भी इमारत का फ्लैट जल कर पूरी तरह राख हो गया. आग बुझाने के लिए मुंबई फायर ब्रिगेड के दमकल वाहन,पानी के टैंकर, एंबुलेंस के साथ भेजा गया था. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार इस हादसे में कोई अनहोनी नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button