साेमवार से बंद हो जाएगा अंधेरी का गोखले ब्रिज पर यातायात
ट्रैफिक विभाग ने वाहनों के लिए सुझाए वैकल्पिक मार्ग

जानिए, किस रुट से रास्ता होगा आसान
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में अंधेरी पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाला गोखले ब्रिज (Andheri’s traffic on Gokhale Bridge will be closed from Monday) सोमवार से यातायात के लिए बंद हो जाएगा. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. पुल को पुनर्निर्माण कार्य पूरा होने में कम से कम दो साल लगेंगे. तब तक के लिए इस ब्रिज पर सभी तरह के यातायात को बंद करने का निर्णय लिया गया है. पुल बंद होने के बाद होने वाले ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के लिए 6 वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं.
खतरनाक हो चुके अंधेरी ईस्ट गोखले ब्रिज का गुरुवार को बीएमसी और मुंबई पुलिस ने संयुक्त रुप से निरीक्षण किया था. ब्रिज निर्माण के लिए बीएमसी द्वारा नियुक्त एक कंसल्टेंसी फर्म ने गोखले ब्रिज को यह कहते हुए बंद करने का सुझाव दिया था कि यह वाहनों के आवागमन के लिए असुरक्षित हो गया है.
यह हैं यातायात के वैकल्पिक मार्ग
अंधेरी गोखले ब्रिज बंद होने के बाद से मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा 6 वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए गए हैं. खार सबवे (खार), मिलन सबवे फ्लाईओवर (सांता क्रूज़), कैप्टन गोरे फ्लाईओवर विलेपार्ले फ्लाईओवर (विलेपार्ले), अंधेरी सबवे (अंधेरी), बालासाहेब ठाकरे फ्लाईओवर (जोगेश्वरी), मृणालताई गोरे फ्लाईओवर (गोरेगांव) से यात्रा कर सकते हैं.
गोखले रोड पुल को अंधेरी पूर्व-पश्चिम पुल के काम के लिए यातायात के लिए बंद किया जा रहा है, मोटर चालकों ने मुंबई पुलिस द्वारा दिए गए वैकल्पिक मार्ग पर नाराजगी व्यक्त की है. जुलाई 2018 में, गोखले रोड पुल का एक हिस्सा गिर गया था. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद, मुंबई मनपा ने शहर में पुलों की सुरक्षा के लिए एक ऑडिट किया. जिसके बाद शहर के पुलों का आईआईटी-मुंबई द्वारा ऑडिट किया गया था. हाल ही में मोरबी के माछू नदी पर ब्रिज गिरने की घटना के बाद बीएमसी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. वेैेसे भी सीएसएमटी स्थित हिमालय ब्रिज हादसे के बाद बीएमसी फूंक फूंक कर कदम रख रही है.