पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 32 फीसदी कम बरसात, किसानों की फसलें हो रही बरबाद
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राज्य में इस वर्ष अब तक 89 फीसदी बारिश हुई है. पिछले वर्ष औसत वर्षा 122.8 प्रतिशत दर्ज की गई थी, पिछले वर्ष की तुलना में 32 फीसदी कम वर्षा होने से किसानों की फसलें बरबाद हो रही हैं. (32 percent less rain this year than last year, farmers’ crops are getting ruined)
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य में बारिश की संभावना जताई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने निर्देश दिया है कि कृषि, राजस्व और संबंधित विभाग चारा , उर्वरक , पीने के पानी के लिए उचित योजनाएं बनाई जाएं.
कृषि विभाग द्वारा आज की बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 139.35 लाख हेक्टेयर अर्थात 91 प्रतिशत क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है. 100 प्रतिशत से अधिक वर्षा वाले 6 जिले हैं , 75 से 100 प्रतिशत वर्षा वाले 13 जिले हैं और 50 से 75 प्रतिशत वर्षा वाले 15 जिले हैं. राज्य में 13 तालुका ऐसे हैं जहां 25 से 50 फीसदी तक बारिश हुई है.
वर्तमान में राज्य में बड़ी , मध्यम एवं लघु सिंचाई परियोजनाओं में 61.90 प्रतिशत जल भंडारण है और पिछले वर्ष इसी समय के आसपास 80.90 प्रतिशत जल भंडारण था. नागपुर संभाग के बांधों में जल संग्रहण की वर्तमान स्थिति 70.47 प्रतिशत, अमरावती में 66.57 प्रतिशत , औरंगाबाद में 31.65 प्रतिशत , नासिक में 57.16 प्रतिशत , पुणे में 68.23 प्रतिशत और कोंकण में 87.25 प्रतिशत है.वर्तमान में, राज्य के 329 गांवों और 1273 कस्बों में 351 पानी के टैंकर संचालित हो रहे हैं.
जिन जिलों में औसत से भी कम वर्षा हुई है वहां के किसानों के माथे पर बल पड़ गया है. बरसात नहीं होने से फसलें बरबाद हो रही हैं. जिसका असर अनाज उत्पादन पर पड़ेगा. मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक छिटपुट बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. यही हालत रहे तो वर्षा आधारित फसलें का पूरी तरह से सूख जाने की संभावना है.