मुंबई

नवीमुंबई एयरपोर्ट की उड़ान फिक्स

24 दिसंबर से शुरु हो जाएंगी कमर्शियल उड़ान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को शुरु करने के लिए पिछले कई वर्षों से तारीख पर तारीख देने वाली  सिडको ने आखिरकार उड़ान की अंतिम डेडलाइन फिक्स कर दी है. सिडको के मुताबिक एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में आ गया है. दिसंबर 2024 से विमानों का आवागमन शुरु कर दिया जाएगा.
 एयरपोर्ट के संबंध में सिडको के एमडी
 संजय मुखर्जी डिजाइन वाला फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए दिसंबर 2024 में पहले विमान के उड़ने की जानकारी दी है. पनवेल, कामोठे, और उलवे के मध्य भाग में बन रहे इस एयरपोर्ट पर 24 हजार करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट बन रहा है. सालाना 60 लाख यात्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उपयोग कर सकेंगे.
 एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर जेएनपीटी पोर्ट होने के कारण एयरपोर्ट को बड़ा फायदा होने वाला है. वर्ष में 1 लाख 50  हजार मेट्रिक टन कार्गो  देश विदेशी भेजा जा सकेगा. इस एयरपोर्ट के कारण 1 लाख प्रत्यक्ष और 2.5 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होगा.
नामकरण को लेकर फंसा पेंच
एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है. स्थानीय लोग दि. बा. पाटिल के नाम एयरपोर्ट का नाम रखने के लिए कैंपेन चला रहे हैं. समाजसेवी और सांसद रहे. स्वर्गीय दि. बा. पाटिल का नाम देने के लिए 25 हजार की संख्या में लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया था.
लेकिन मुंबई हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वह देश भर में नामकरण को लेकर एक सूत्रीय नीति निश्चित करे. एयरपोर्ट का नाम क्या होगा अभी निश्चित नहीं हुआ है.

Related Articles

Back to top button