Breaking NewsExclusive Newsमहाराष्ट्रमुंबई

कर्नाक ब्रिज निर्माण के लिए मे राइट्स लि कंपनी करेगा समन्वय का कार्य/ बीएमसी ने दी मंजूरी

148 वर्ष पुराने ब्रिज का होगा पुनर्निर्माण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगर पालिका (Bmc) ने 148 वर्ष पुराने मस्जिद बंदर स्थित कर्नाक ब्रिज (Carnac Bridge) के लिए मे राइट्स लि. को समन्वय के लिए आज मंजूरी प्रदान कर दी.

लोकमान्य तिलक मार्ग पर ए एवं बी वार्ड को जोड़ने वाला यह ब्रिज 148 वर्ष पूर्व ब्रिटिश शासन के दौरान बनाया गया था. मुंबई आईआईटी की ऑडिट रिपोर्ट में ब्रिज को खतरनाक बताया गया था. जिसके बाद बीएमसी और रेलवे ने संयुक्त रूप से ब्रिज का पुनर्निर्माण करने का निर्णय लिया है. रेलवे पटरी के उपर ब्रिज का हिस्सा रेलवे निकालेगा जबकि दोनों तरफ के बचे हिस्से को बीएमसी तोड़ेगी.

बीएमसी करेगी ब्रिज एवं संपर्क मार्ग का निर्माण

इस ब्रिज और संपर्क मार्ग का निर्माण बीएमसी करेगी. ब्रिज निर्माण के लिए ठेकेदार की नियुक्ति पहले ही कर दी गई है.  रेलवे की सीमा में गर्डर निर्माण, इंजीनियरिंग कार्यों की देखभाल के लिए रेलवे ने बीएमसी को मे राइट्स लि.और इरकॉन इंटरनेशनल का नाम सुझाया था जिसमें से मे राइट्स का नाम को मंजूरी दी गई है. इस कार्य के लिए बीएमसी मे राइट्स लि को 3 करोड़ 10 लाख 50 हजार रुपए की राशि देना तय किया है.

पांच वर्ष पूर्व ही ब्रिज को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था. अगले एक दो महीने में ब्रिज को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यह ब्रिज 70 मीटर लंबा और 26.5 मीटर चौड़ा है. पांच साल पहले ब्रिज पुनर्निर्माण की लागत 41.27 करोड़ रुपए थी.

हैंकॉक ब्रिज बनकर तैयार है. कोर्ट मैटर होने के कारण ब्रिज को शुरु नहीं किया जा सका है. बैंकॉक ब्रिज के शुरु होने के बाद ही कर्नाक ब्रिज तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ब्रिज निर्माण के टेंडर पूरा कर लिया गया था जो अब भी ओपन है.

सतीश ठोसर

चीफ इंजीनियर बीएमसी (ब्रिज विभाग)

 

 

Related Articles

Back to top button