Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मुंबई शहर में 9 बजे तक 6.25% मतदान, वरिष्ठ अधिकारियों, सेलिब्रिटी ने डाले वोट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज मुंबई शहर जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया जारी है. 20 नवंबर 2024 को सुबह 07.00 बजे से शुरू हुआ. सुबह 09.00 बजे तक इन सीटों पर लगभग 06.25 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे 8.31% मतदान मलबार हिल में हुआ जबकि वर्ली में सबसे कम 3.78% मतदान हुआ है. वहीं मुंबई उपनगर की 26 विधानसभा सीटों पर 5%से लेकर 10% तक वोटिंग हुई है. मुलुंड विधानसभा में सबसे अधिक 10.71% वोटिंग हुई है. राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, चीफ सेक्रेटरी सुजाता सौनिक, मनपा आयुक्त भूषण गगरानी, अतिरिक्त आयुक्त अमित सैनी, अश्विनी जोशी, सेलिब्रिटी सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ वोट डाले. (6.25% polling in Mumbai city till 9 am)





