Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश के सभी 16 हजार मदरसों की मान्यता खत्म, हाईकोर्ट के आदेश पर योगी सरकार का बड़ा निर्णय

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के निर्णय के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में चल रहे सभी 16 हजार मदरसों की मान्यता खत्म कर दी है. (Recognition of all 16 thousand madrassas of Uttar Pradesh ended, big decision of Yogi government on the orders of High Court)

मानक पूरा करने वाले मदरसे अब यूपी बोर्ड, सीबीएसई या फिर आईसीएसई से मान्यता लेकर प्राथमिक या माध्यमिक विद्यालयों की तर्ज पर संचालित हो सकेंगे. सरकार की तरफ से कहा गया कि इन मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को राज्य के सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के 16 हजार मदरसों में 13.57 लाख छात्र हैं. इन मदरसों में 560 मदरसे अनुदानित हैं, जिसमें 900 शिक्षक हैं. मदरसों पर उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मदरसा अजीजिया इजाजुतूल उलूम ने हाईकोर्ट के फैसलों को चुनौती दी है. जिस पर आज सुनवाई होगी. सरकार अपना पक्ष रखेगी.

Related Articles

Back to top button