फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर दनादन फायरिंग फायरिंग
सुबह कई राउंड फायरिंग कर दो बाइक सवार फरार, अभिनेता की सुरक्षा पर सवाल,जांच में जुटी मुंबई पुलिस,

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर सुबह फायरिंग की घटना हुई है. पुलिस के हवाले से बताया कि रविवार सुबह मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Firing at Salman house) के आवास के बाहर दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की. रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की, जहां अभिनेता रहते हैं.(Heavy firing outside the house of film actor Salman Khan)
दनादन फायरिंग से अभिनेता की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने कहा कि फायरिंग की घटना की जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी (कानून एवं व्यवस्था) ने कहा, “घटना हुई और पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए इस पर काम कर रही है. फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, वे सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि एक गोली इमारत की दीवार पर लगी है.
घटनास्थल पर मौजूद अपराध शाखा (Crime Branch officer) के एक अधिकारी के अनुसार, हेलमेट पहने दो व्यक्ति बैंड स्टैंड की ओर से एक बाइक पर आए और इमारत की ओर और हवा में चार से पांच राउंड गोलियां चला कर फरार हो गए.
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की गुणवत्ता बहुत खराब है. अंधेरा होने के कारण बाइक का पंजीकरण नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा है. सवार और पीछे बैठे दोनों ने हेलमेट पहन रखा था. हम सीसीटीवी फुटेज को साफ करने और मामले में कुछ सुराग हासिल करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं.
बांद्रा पुलिस स्टेशन और अपराध शाखा द्वारा कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है और वे बाइकर्स का पता लगाने के लिए कई पहलुओं पर काम कर रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है ताकि पता चल सके कि बाइक सवार कहां से आए और किस दिशा में भागे. बांद्रा पुलिस घटनास्थल का पंचनामा कर रही है और बंदूक की आवाज सुनने वाले व्यक्ति का बयान दर्ज कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
नवंबर 2022 से, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ( Lorrence Vishnoi);और गोल्डी बरार (Goldy Barar) की धमकियों के बाद सलमान खान की सुरक्षा को वाई-प्लस तक बढ़ा दिया गया है. अभिनेता को निजी हथियार रखने का लाइसेंस भी दिया गया है. उन्होंने एक नई बुलेटप्रूफ गाड़ी भी खरीदी है. लगातार धमकियों के बीच अभिनेता के घर के बाहर फायरिंग की घटना स्तब्ध कर देने वाली है.