Breaking News

भाजपा नेता पंढ़रीनाथ फड़के और एक अन्य गुट के बीच फायरिंग/ हवा में गोलीबारी मची भगदड़

खारघर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. (BJP leader Pandharinath Phadke fired in the air, stampede) नवी मुंबई के पनवेल में भाजपा नेता पंढरीनाथ फडके और एक अन्य गुट के बीच एक दूसरे पर  हवा में फायरिंग करने वहां खड़े लोगों में भगदड़ मच गई. फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग बदहवास वहां से भागने लगे. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. खारघर पुलिस ने फड़के को हिरासत में ले लिया है. एक दिन फायरिंग की दो घटनाओं से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवी मुंबई के पनवेल स्थित विहिघर गांव में नाइट क्रिकेट मैच आयोजित किए गया था.  मैच शुरू होने से पहले पंढरीनाथ फड़के अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे.  उस समय डीजे पर ‘बीएमडब्ल्यू ले आला पंढ़री सेठ फड़के विहिघर वाला, बिनजोड़ छकडेवाला’ गाना जोर-शोर से बज रहा था. फिर क्या था पंढ़ारी शेठ अचानक रंग में आ कर अपनी पिस्टल से हवा में लहराने लगे.

 

फड़के  विहिघर में फायरिंग के बाद अंबरनाथ एमआईडीसी गये जहां बैलगाड़ी शर्त में विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग की गई. फड़के का  काफिला जैसे ही आगे बढ़ा दनादन गोलियों की बौछार कर दी.  पंढ़री फड़के ने हवा में कुल 4 राउंड फायरिंग की. जबकि सामने गुट की तरफ फायर झोंक दिया गया.

पंढ़रीनाथ फड़के महाराष्ट्र बैलगाड़ी संघ के अध्यक्ष हैं. राहुल पाटिल कल्याण के आडीवली गांव के रहने वाले बैलगाड़ी मालिक हैं. दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. दोनों के बीच कभी भी बड़ी लड़ाई छिड़ सकती थी इसलिए अंबरनाथ के बोहोनोली गांव में दोनों के बीच सुलह कराने बैठक बुलाई गई थी. लेकिन बैठक से पहले दोनों गुट अंबरनाथ एमआईडीसी सुदामा होटल के आमने सामने आ गए जिसके बाद दोनों गुट एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे. खबर के अनुसार दोनों गुट की तरफ से 15 से 20 राउंड फायरिंग की गई. उसके दोनों गुट अपनी कार में बैठ कर भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पंढरीनाथ फड़के पूर्व शेकाप नेता हैं. इस दौरान उन पर हत्या का आरोप लगाया गया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल हो गए थे. पनवेल एवं आस पास के क्षेत्र में आज भी फड़के का आतंक जारी है.  इस मामले में फड़के को खारघर पुलिस ने हिरासत में लिया है. सूत्रों का कहना है कि फडके को नवी मुंबई क्राइम ब्रांच ने और खारघर पुलिस से हिरासत में लिया है.

Related Articles

Back to top button