Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
बीएमसी बताएगी बरसात में लोकल ट्रेन से फंसने पर कैसे करें बचाव
मॉक ड्रिल से मनपा कर्मचारियों और लोकल यात्रियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

सभी वार्डों में नियुक्त होगा समन्वयक अधिकारी आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भारी बरसात में बाढ़ के बीच लोकल ट्रेनों में फंसे यात्री खुद को सुरक्षित कर कैसे बाहर निकल सकते हैं बीएमसी मॉक ड्रिल के जरिए यात्रियों को ट्रेनिंग देगी. (BMC will tell how to rescue if you are trapped by a local train in the rain) बीएमसी इस कार्य के लिए अपने सभी 24 वार्डों में समन्वयक नियुक्त करेगी.
भारी बारिश के दौरान अक्सर लोकल बंद पड़ जाने के कारण उसमें बैठे यात्री फंस जाते हैं. नीचे घुटनों से उपर पानी होने से यात्रियों की मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं. लोकल में फंसे यात्रियों को फौरी मदद कैसे दी जाए बीएमसी का आपदा प्रबंधन विभाग जल्द मॉक ड्रिल शुरु करने जा रहा है. इस ड्रिल में यह बताया जाएगा कि फंसे यात्रियों तक भोजन और खाने पीने की चीजों को कैसे पहुंचाया जाए.
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि बरसात में लोकल फंसने के बाद यह देखा गया है कि यात्री घबराहट में लोकल से उतरने का प्रयास करने लगते हैं. पानी के बीच उन्हें पता नहीं चल पाता कि नीचे क्या है. इससे दुर्घटना की आशंका और भी बढ़ जाती है. अभी हाल ही में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीएमसी आपदा प्रबंधन विजिट के दौरान उन्होंने ने बीएमसी कमिश्नर को निर्देश दिया था कि लोकल में फंसने वाले यात्रियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था करने के अलावा उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जानी चाहिए.
उन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए बीएमसी यह कवायद करने जा रही है. मंगलवार को हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में मॉक ड्रिल पर विचार किया गया.
बीएमसी एल वार्ड के असिस्टेंट कमिश्नर महादेव शिंदे ने बताया कि शुरुआत में कुर्ला और चेंबूर जलभराव वाले इन दो स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित किया गया. बेस्ट, एसटी और बीएमसी अधिकारियों की संयुक्त बैठक भी हुई है.