Breaking Newsमहाराष्ट्रराजनीति

पांच विधानपरिषद सीटों की मतगणना जारी, कोकण सीट से बलाराम पाटिल की हार

Maharashtra MLC Election Results 2023:  राज्य की पांच विधानपरिषद सीटों पर हुए द्विवार्षिक चुनाव की आज मतगणना की जा रही है. इन सीटों में औरंगाबाद, नागपुर, कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और नासिक और अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. इन पांचों विधान क्षेत्रों में किसका किसे विजय मिलेगी इस पर सभी नजरें टिकी हुई हैं. नासिक ग्रेजुएट सीट पर सबसे ज्यादा फोकस होगा. दिलचस्प यह है कि बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत तांबे या शुभांगी पाटिल में किसे जीत मिलेगी इस पर राजनीतिक ध्रुवीकरण की दिशा तय होगी.

कोकण सीट से आई चौंकाने वाली जानकारी 

कोकण शिक्षक सीट पर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. यहां शेकाप के बलाराम पाटिल और ज्ञानेश्वर म्हात्रे के बीच सीधा मुकाबला है. यहां पिछली बार से ज्यादा वोटिंग हुई है. तीसरे दौर की मतगणना में बलाराम सभी टेबल पर ज्ञानेश्वर म्हात्रे से पीछे चल रहे हैं. वैध अवैध मतों की जांच के बाद प्रथम वरीयता के मतों का अवलोकन किया जा रहा है. हर टेबल की मतगणना में देखा गया है कि ज्ञानेश्वर म्हात्रे को 60और बलराम पाटिल को 40 फीसदी वोट मिले हैं. म्हात्रे ने बलाराम पाटिल को 20,800 वोट से हरा दिया है.

नागपुर विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भी मतगणना शुरू हो गई है. यहां 34 हजार 360 मतपत्र हैं. पहले दौर की गणना में 28,000 और दूसरे दौर में 8,360, मतों की काउंटिंग में लगभग दो घंटे लगेंगे .

अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. यहां भाजपा के रंजीत पाटिल और कांग्रेस के धीरज लिंगाडे के बीच मुकाबला है.  ऐसे में इस बार देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी अपनी सीट बरकरार रखेगी या कांग्रेस जीतेगी.

औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एनसीपी के विक्रम काले दोबारा चुनाव जीतेंगे या बागियों को झटका लगेगा. अमरावती में त्रिकोणीय मुकाबला है. निर्वाचित होने पर भाजपा के रंजीत पाटिल तीसरी बार विधान परिषद में प्रवेश करेंगे.

नासिक विधान परिषद नतीजे आने से पहले ही पुणे में सत्यजीत तांबे की जीत का सिलसिला शुरू हो गया था. पूर्व नगरसेवक सन्नी निम्हण ने तांबे की जीत का बोर्ड लगा दिया है. नतीजे आने से पहले ही सत्यजीत तांबे को कथित तौर पर विधायक घोषित कर दिया गया.

Related Articles

Back to top button