बीजेपी के निशाने पर एनसीपी का बड़ा नेता, जल्द जेल जाने की चेतावनी
अनिल देशमुख, नवाब मालिक पहले ही जेल में

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर हड़कंप मचने ज रहा है. भाजपा नेता मोहित कंबोज ने ट्वीट कर चेतावनी दी है कि (Big NCP leader on BJP’s target, warns of going to jail soon) एनसीपी के एक और बड़े नेता जल्द ही जेल में दिखाई देंगे. कंबोज ने ट्वीट में कहा कि एनसीपी नेता अनिल देशमुख और नवाब मलिक के बाद एनसीपी का एक और बहुत बड़ा नेता जेल जाएगा. इससे स्पष्ट है कि बीजेपी के निशाने पर एनसीपी नेता आ गए हैं.
बीजेपी नेता मोहित कंबोज और किरीट सोमैया के ट्वीट का आज तक का इतिहास है. उनके द्वारा जिस नेता को कठघरे में खड़ा किया गया वह जेल गया है. बीजेपी नेताओं के आरोप लगाने के बाद राजनीतिक नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई की गई है. इसलिए मोहित कंबोज के ट्वीट से तहलका मच गया है.
नेता ने महिला मित्र के नाम खरीदी बेनामी संपत्ति
मोहित कंबोज ने कहा कि वे जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबंधित नेता का खुलासा करेंगे. मोहित ने दावा किया है एनसीपी के नेता कि देश-विदेश में संपत्ति, बेनामी कंपनियों, एक खास महिला दोस्त के नाम संपत्ति की खरीद की गई है. (कौन है वो खास दोस्त?), मंत्री के तौर पर कई विभागों के जरिए घोटाले का खुलासा करेंगे. जिसमें पारिवारिक आय और संपत्ति का जिक्र किया गया है.
खुलेगी बंद फाइल
मोहित कंबोज ने अपने ट्वीट में सिंचाई घोटाले का भी जिक्र किया. मोहित ने अपने ट्वीट में कहा कि सिंचाई घोटाला मामले में फिर से जांच होनी चाहिए, जिस मामले को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने 2019 में बंद कर दिया था.
 
				 
					



