मलाड के गिरनार ग्लैक्सी अपार्टमेंट में आग से 8 लोग झुलसे, तीन लोगों की हालत गंभीर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मलाड स्थिति गिरनार ग्लैक्सी अपार्टमेंट (Girnar Glaxy Apartment Fire) में आज सुबह 9.48 बजे लगी आग में आठ लोग झुलस गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को थुंगा, शताब्दी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. (8 people burnt in fire in Malad’s Girnar Galaxy Apartment, condition of three people critical)
बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार आग लगने की घटना मंगलवार कै हुई.8 मंजिला गिरनार ग्लैक्सी अपार्टमेंट अंकल किचन सुंदर लेन मलाड के मीटर केबिन में आग लगी थी जो उपर की तरफ बढ़ती गई. पूरी इमारत में धुआं भर गया. इमारत में आग लगने से अफरातफरी मच गई. जो बुजुर्ग थे वे धुएं के कारण भाग कर बाहर नहीं निकल सके. घायलों में अंथोनी फर्नांडिस (68) बुरी तरह जल गए हैं उन्हें थुंगा अस्पताल से एरोली बर्न अस्पताल भेजा गया है. लेविना मुकादम (73) रेजीनार्ड डिसूज़ा (73) कविता मेनॉंन्जिस (52) अंथोनी मोहोसिन (47) का थुंगा अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मार्शल मुकादम (80), विनीजॉय मुकादम (40), मेरी जिम्मी (66) को शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. इनमें से तीन लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग को 9.54 बजे बुझा दिया गया था.
मुंबई में झुलसा देने वाली गर्मी
मुंबई में इस समय झुलसा देने वाली गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. ठाणे और रायगड जिले में पारा 42 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. भीषण गर्मी के कारण आग की घटनाओं में वृद्धि हुई है. मुंबई फायर ब्रिगेड फायर सप्ताह मना रही हैं. जगह जगह फायर ड्रिल आयोजित किया जा रहा है. लेकिन गर्मी के कारण आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस महीने यह दूसरी घटना है जिसमें लोग घायल हुए हैं.