हिजाब विवाद कोर्ट के फैसले का विरोध, 35 छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
बैंगलुरू: हिजाब पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है. फैसले पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आ रही है. इस बीच यादगीर जिले के सुरपुरा के कोंबवी से जानकारी मिली है कि वहां गवर्मेन्ट पीयू कालेज के छात्रों ने कक्षा का बहिष्कार किया दिया. छात्राओं का एग्जाम की तैयारियों के लिए एक परीक्षा आयोजित की गई थी. लगभग 35 छात्राएं क्लास छोड़ कर बाहर आ गई. छात्राओं का कहना है कि जब तक हिजाब के साथ परीक्षा की अनुमति नहीं मिलेगी वे परीक्षा नहीं देंगी.
गवर्नमेंट पीयू कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शकुन्तला ने कहा कि छात्राओं ने स्वतः प्री एग्जाम का बहिष्कार कर बाहर चली गई. सभी को कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए कहा गया था. लेकिन उन्होंने कोर्ट का आदेश मानने से इनकार कर दिया. छात्राओं का कहना है कि अब अपने परिजनों से बातचीत के बाद ही अगला कदम उठाएंगी.
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने कोर्ट के फैसले का विरोध किया है. ओवैसी ने सभी मुस्लिम संस्थाओं से फैसले का विरोध करने के लिए कहा है. ओवैसी ने कहा कि याचिकाकर्ता इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में अवश्य चुनौती देंगे.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हाईकोर्ट के फैसले पर कहा कि मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं. बच्चों के लिए शिक्षा जरुरी है. उन्हें इन विवादों में पड़ने के बजाय पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. मैं सभी शांति की अपील करता हूं.