Breaking News

वर्ष 2024-25 के लिए बीएमसी ने पेश किया 59954.75 करोड़ रुपए का बजट , पिछले वर्ष से 7335.68 करोड़ रुपए बढ़ा बजट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका आयुक्त एवं प्रशासक इकबाल सिंह चहल ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 59 हजार 954 करोड़ 75 लाख रुपए के आकार का बजट पेश किया. यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 7335.68 करोड़ यानी 10.50 प्रतिशत अधिक है.  (BMC presented a budget of Rs 59954.75 crore for the year 2024-25, the budget increased by Rs 7335.68 crore from last year)

आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस साल के बजट में केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना (मुख्यमंत्री शिंदे समूह) और सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की छाप दिखाई देती है. मुंबई के मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए विभिन्न योजनाएं, विकास कार्य, परियोजनाएं और सुविधाएं प्रदान करने के लिए बजट के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. अतिरिक्त आयुक्त (पूर्वी उपनगर) अश्विनी भिडे ने मुंबई नगर निगम के मुख्यालय में  11 बजे शिक्षा विभाग का बजट पेश किया जबकि अतिरिक्त आयुक्त (परियोजना) पी.  वेलरासु ने मनपा आयुक्त एवं प्रशासक  इकबाल चहल को बजट प्रस्तुत किया. इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त पी वेलरासु, सुधाकर शिंदे, अश्विनी भिडे और अश्विनी जोशी चार अतिरिक्त आयुक्त, संयुक्त आयुक्त, उपायुक्त, विभिन्न खातों के प्रमुख उपस्थित थे. मई 2020 से मनपा आयुक्त का पद संभाल रहे इकबाल चहल को चौथी बार मुंबई मनपा का बजट पेश करने का अवसर मिला है.

शिक्षा बजट 3347.13 करोड़ 

बजट में बीएमसी शिक्षा विभाग के लिए 3347.13 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया गया है. शिक्षा बजट में 150 करोड़ की वृद्धि की गई है. मनपा स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मॉर्डन डिस्कनरी से उच्च कोटि और शहरी कृषि की भी शिक्षा भी दी जाएगी.

शिक्षा बजट में इस साल पिछले साल के मुकाबले 150.69 करोड़ की बढ़ोत्तरी करते 3497.82 करोड़ प्रावधान किया गया है जबकि पिछले साल 3347.13 करोड़ का बजट रखा गया था.

मनपा अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिड़े ने मनपा के बजट में स्कूली बच्चों को जहां एक ओर डिजिटल शिक्षा पर जोर दिया है वही कृषि के बच्चों में जिज्ञासा देने के लिए शहरी कृषि शिक्षा देने पर जोर दिया है. मनपा स्कूली बच्चों को ऑर्गेनिक फार्मिंग जैसे शिक्षा भी देने पर जोर दिया है.

स्वास्थ्य के लिए 7191.13 करोड़ का प्रावधान

मनपा आयुक्त ने इस वर्ष स्वास्थ्य सुविधाओं एवं परियोजनाओं के लिए 7191.13 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया है. कोविड के बाद स्वास्थ्य बजट में करीब 600 करोड़ रुपए की वृद्धि की गई है. इस योजना में कैंसर नियंत्रण व हृदय संजीवनी नई योजनाएं लांच की गई हैं.

Related Articles

Back to top button