महालक्ष्मी रेसकोर्स फेज-2 का विकास जल्द
जी दक्षिण विभाग ने भेजा 8 करोड़ का प्रस्ताव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगर पालिका जल्द ही महालक्ष्मी रेसकोर्स फेज-2 का विकास करने जा रही है. (Mahalaxmi Race Course Phase-2 development soon) जी दक्षिण विभाग ने बीएमसी को 8 करोड़ रुपए का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा है. जी दक्षिण विभाग की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव में विभिन्न कार्यों का जिक्र किया गया है जो फेज-1 में पूरे नहीं हो पाए थे
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि महालक्ष्मी रेस कोर्स एवं आस पास के परिसर महालक्ष्मी पुल से रंखारी चौक तक फुटपाथ के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरु करने जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि जी दक्षिण विभाग के नागरिकों को महालक्ष्मी रेस कोर्स का विहंगम दृश्य देखने को मिल सके इसलिए पहले चरण में विभिन्न कार्य किए गए है. फुटपाथ सौंदर्यीकरण, क्षेत्र की दीवार का जीर्णोद्धार, साइकिल ट्रैक, सजावटी ग्रिल, जिम, विद्युतीकरण और ग्रीन बस स्टॉप, दर्शक गैलरी आदि को पहले चरण में पूरा किया गया था.
दूसरे फेज में महालक्ष्मी रेस कोर्स के लाला लाजपतराय मार्ग के प्रवेश द्वार तक एक रेमिनेट विकास प्रस्तावित किया गया है. साइकिल ट्रैक को जोड़ने वाले वॉकवे ,परिसर की दीवार की मरम्मत, पैदल यात्रियों की सुरक्षा की सुविधा के लिए साइनबोर्ड लगाने जैसे कार्य किए जाएंगे. इसके लिए बीएमसी 7 करोड़ 92 लाख 91 हजार रुपए का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल के पास भेजा है. अधिकारी ने बताया कि मंजूरी मिलने के बाद काम शुरु कर दिया जाएगा.