547 ग्राम पंचायतों के चुनाव में शिवसेना उद्धव गुट को झटका
शुरुआती मतगणना में भाजपा शिंदे गुट ने लगाई सेंचुरी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राज्य के 16 जिलों में 547 ग्राम पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. (Shock to Shiv Sena Uddhav faction in the elections of 547 gram panchayats) शुरुआती रुझानों में शिवसेना उद्धव गुट को झटका लगा है जबकि भाजपा शिंदे गुट ने जोरदार प्रदर्शन किया है.
राज्य में 608 ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई थी. 608 ग्राम पंचायतों में से 51 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हुआ है. अब तक 276 ग्राम पंचायतों के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी शिंदे गुट को 127 सीटें मिली हैं. बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली है, वहीं शिंदे गुट भी 24 सीटें जीत ली हैं. महाविकास आघाड़ी के खाते में 98 सीटें हाथ लगी है. एनसीपी को अकेले 60 सीटें मिली हैं. कांग्रेस 23 और शिवसेना उद्धव गुट को केवल 17 सीटों पर सफलता मिली है. 48 ग्राम पंचायतों पर निर्दलीय ने परचम लहराया है. वोटों की गिनती अभी चल रही है.
नंदुरबार में बीजेपी ने अब तक 18 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि शिंदे समूह ने भी 14 सीटों पर जीत हासिल की है. राकांपा और शिवसेना खाता भी नहीं खोल पाई.नंदुरबार में 40 ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे आए हैं. बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. उसके बाद शिंदे समूह ने भी 14 सीटों पर जीत हासिल की है.
एनसीपी ने जलगांव में खाता खोला है. सत्रासेन की 11 सीटों में से ग्राम पंचायत की 10 सीटों पर जीत हासिल की है. यहां पर शिवसेना ने भी खाता खोला बोरमाली-देवरी समूह ग्राम पंचायत में शिवसेना का सरपंच निर्वाचित हो गया है. जनाबाई किसान पड़वी सरपंच निर्वाचित हुई हैं. जलगांव में शिंदे गुट के पहले सरपंच की जीत हुई है. मोहराद ग्राम पंचायत में शिवसेना शिंदे गुट की उम्मीदवार अंजुम रमजान तड़वी ने जीत हासिल की है.
इस बीच, नासिक तालुका में 16 ग्राम पंचायतों के लिए वोटों की गिनती आज शुरू हो गई है. इन 16 ग्राम पंचायतों में से 8 ग्राम पंचायतों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं और इन 8 ग्राम पंचायतों में शिवसेना को 2, भाजपा को 1, राकांपा को 3, कांग्रेस को 1, स्वराज्य संगठन को 1 जगह जीत मिली है. हालांकि शिंदे गुट नासिक तालुका में खाता नहीं खोल सका, लेकिन संभाजी राज के स्वराज्य संगठन ने नासिक तालुका में एक जगह खाता खोला है.
अमरावती में कांग्रेस ने राणा दंपति को तगड़ा झटका दिया है. जिले की 5 में से 3 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. भाजपा को 1 जगह मिली है. इसी तरह चांदुर रेलवे तालुका के चांदुरवाडी ग्राम पंचायत में भाजपा विधायक प्रताप अडसल के नेतृत्व में भाजपा की वर्षा मताडे विजयी हुई हैं. हरिसार में बच्चू कडू की पार्टी प्रहार संगठन भी एक सीट जीतने में कामयाब रही. भाजपा शिंदे सरकार आने के बाद पहली बार सरपंच का चुनाव जनता द्वारा किया जा रहा है.