Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

8 महीने तक करते रहे आंख मिचौली

ईडी ने देर रात किया गिरफ्तार

जेल में बीतेगी देशमुख की दीवाली
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को आखिरकार देर रात ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. मनी लॉन्ड्रिंग और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.देशमुख पिछले 8 महीने से ईडी अधिकारियों के साथ आंख मिचौली का खेल खेलते रहे.
पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के आरोप के बाद अप्रैल में अनिल देशमुख को गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. दिल्ली से आए ईडी के ज्वाईंट डायरेक्टर सत्यब्रत कुमार ने स्वयं देशमुख से पूछताछ की थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वजे वसूली का राज छुपाने के लिए व्यापारी मनसुख हिरेन की हत्या कर दी थी.  वजे ने मुकेश अंबानी के घर एंटालिया के बाहर विस्फोटक रखा था. वजे की गिरफ्तारी के बाद अनिल देशमुख का नाम सामने आया था. ईडी ने उन्हें पांच बार पूछताछ के लिए समन भेजा था लेकिन वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए. देशमुख पर 450 करोड़ रुपये वसूलने के आरोपों की जांच चल रही थी. देशमुख 1नवंबर को अपने वकील के साथ सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे थे. ईडी के अधिकारी लगातार उनसे पूछताछ कर रहे थे और मामले से संबंधित जानकारी जुटाने की कोशिश में लगे हुए थे.
गौरतलब है कि ईडी के संयुक्त निदेशक सत्यव्रत कुमार कुछ अन्य अधिकारियों के साथ रात करीब नौ बजे एजेंसी के कार्यालय पहुंचे थे. इससे पहले ईडी की ओर से अनिल देशमुख को पांच बार समन जारी किया गया था लेकिन वह पेश नहीं हुए थे. बाद में वह बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से पिछले हफ्ते इन समनों को रद्द करने से इनकार के बाद वह एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे.

ईडी ने साफ-साफ कहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री ने जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए इन्हें गिरफ्तार किया गया. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री देशमुख अपने वकील के साथ सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे थे. ईडी के अधिकारी लगातार उनसे पूछताछ कर रहे थे और मामले से संबंधित जानकारी जुटाने की कोशिश में लगे हुए थे.

Related Articles

Back to top button