Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

विधान परिषद चुनाव भजपा को चमत्कार दोहराने की उम्मीद

नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
 विधान परिषद चुनाव 2022: मुंबई. राज्यसभा चुनाव में आये अप्रत्याशित नतीजों से महाविकास आघाड़ी (MVA) को चिंता में डाल दिया हैं. जबकि सत्ता के बाहर रह कर भी एक अतिरिक्त सीट जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी का विश्वास आसमान छू रहा है. 20 जून को होने वाले विधान परिषद चुनाव (legislative assembly Elections )में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना ने दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं. भारतीय जनता पार्टी (Bjp) के पांच उम्मीदवार हैं और एक निर्दलीय उम्मीदवार सदाभाऊ खोत को मैदान में उतारा है, जिसमें 10 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है और दोपहर तीन बजे तक आवेदन वापस लेने होंगे.
 कांग्रेस की बढ़ेंगी मुश्किलें
 राज्यसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी को विश्वास था कि चुनाव में निर्दलीय और छोटे दलों के समर्थन से उनकी जीत सुनिश्चित होगी. लेकिन भाजपा की जीत ने मविआ की कमियों को उजागर कर दिया है.  शिवसेना ने निर्दलीय विधायकों पर उन्हें बिकने का आरोप लगाया है. विधान परिषद चुनाव के लिए एनसीपी और शिवसेना के पास दो-दो उम्मीदवार उतारने की ताकत है. लेकिन कांग्रेस के पास उतनी ताकत नहीं है. कांग्रेस विधायकों के वोटों पर कांग्रेस का केवल एक उम्मीदवार चुना जा सकता है. दूसरे उम्मीदवार के लिए कांग्रेस को करीब दस वोट जुटाने होंगे. इसके लिए जिस तरह शिवसेना को राज्यसभा में निर्दलीय और छोटे दलों को मनाना पड़ा था विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस को भी नाक रगड़ना पड़ सकता है. राज्यसभा चुनाव के अनुभव को देखते हुए कांग्रेस को अब और सतर्क रहना होगा.
कांग्रेस का धोखा, शिवसेना नाराज
    राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायकों ने अपने सभी 44 वोट राज्यसभा उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को डाल दिए थे.  राजनीतिक गलियारों में इस समय चर्चा चल रही है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की भूमिका से शिवसेना बहुत नाराज़ है. इसलिए पता चला है कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि हर दल विधान परिषद के चुनाव को अपने-अपने हिसाब से देखें. इसलिए विधानसभा चुनाव का इंतजार फिलहाल कांग्रेस के लिए मुश्किल नजर आ रहा है.
भाजपा को चमत्कार दोहराने की उम्मीद
  विधान परिषद के उम्मीदवारी आवेदन को वापस लेने का आज आखिरी दिन है.  यदि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लेते हैं, तो चुनाव होना तय है. हालांकि राज्यसभा में मिली सफलता से भारतीय जनता पार्टी का विश्वास बढ़ा है. इसलिए विधानसभा चुनाव में हम एक बार फिर चमत्कार करेंगे, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से चेतावनी दी जा रही है. क्या भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेगी यह असंभव लगता है. लेकिन बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सदाभाऊ खोत अपना नामांकन वापस लेंगे इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
फडणवीस की विधायकों के साथ बैठक
राज्यसभा में किंगमेकर साबित हुए देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी विधायकों की आज बैठक बुलाई है. वहीं भाजपा उम्मीदवार प्रसाद लाड मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मिलने पहुंचे हैं. यानी भाजपा विधान परिषद चुनाव में अपना चौसर बिछा दिया है. इस चुनाव में मतदान गुप्त होता है इसलिए सत्तारूढ़ दल ज्यादा सावधानी बरत रहा है.
   कांग्रेस ने भी अपने दोनों उम्मीदवारों को जिताने के लिए कवायद शुरु कर दी है कांग्रेस उम्मीदवार और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने कहा कि दोनों कांग्रेस उम्मीदवार विधानसभा चुनाव जीतेंगे. अब नाम वापसी पर निगाहें हैं कि कौन नाम वापस लेता है. नाम वापस नहीं लिए गए तो चुनाव होना तय है.

Related Articles

Back to top button