Breaking Newsमुंबई

प्रापर्टी टैक्स वसूल करने में गत वर्ष से भी पीछे रह गई बीएमसी

तय किए टार्गेट भी नहीं कर सकी पूरा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बीएमसी प्रापर्टी टैक्स वसूली करने में गत वर्ष के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी.(BMC lagged behind in collecting property tax even last year):बीएमसी ने 2022 में कुल 6000 करोड़ रुपए वसूल करने का टार्गेट रखा था. इस वर्ष आर्थिक वर्ष के आखिरी दिन तक केवल 5350 करोड़ रुपए वसूल किए जा सके. जबकि वर्ष 2021 में बीएमसी ने 5792 करोड़ रुपए वसूल किए थे. पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल लगभग 350 करोड़ रुपए कम कमाई हुई है. बीएमसी ने वर्ष 2022-23 के लिए 6 हजार करोड़ का लक्ष्य रखा था, जिसे बाद में कम कर 4800 कर दिया था.

मुंबई महानगर पालिका की कमाई का मुख्य स्रोत जकात था. जिसके बंद होने के बाद कमाई का मुख्य जरिया प्रॉपर्टी टैक्स है. आर्थिक वर्ष के आखिरी दिन 31 मार्च को शाम 5 बजे तक बीएमसी की तिजोरी में प्रॉपर्टी टैक्स के 5350 करोड़ जमा हुए थे. निर्धारित लक्ष्य तो छोड़िए पिछले साल टैक्स वसूली तक भी नहीं पहुंच सकी.

मनपा 24 वार्ड में में से मुंबई सिटी के 9  वार्ड में सबसे अधिक एफ साउथ परेल वार्ड में टार्गेट से अधिक 104 प्रतिशत वसूली हुई. जबकि सबसे कम ई वार्ड में मात्र 73 प्रतिशत प्रॉपर्टी टैक्स वसूल किया गया.  पश्चिम उपनगर में सबसे अधिक कमाई वाला वार्ड दहिसर का आर नार्थ रहा जिसने 105  प्रतिशत टैक्स वसूल किया. मुंबई में दूसरा सबसे कम टैक्स वसूलने वाला आर साउथ वार्ड 83 प्रतिशत, के वेस्ट और एच पश्चिम वार्ड बांद्रा में हुई है. इसी तरह पूर्व उपनगर में टी वार्ड 100 प्रतिशत टैक्स वाला है. एल वार्ड कुर्ला और एम ईस्ट मानखुर्द में सबसे कम 77 प्रतिशत टैक्स वसूल किए गए.
बीएमसी मुंबई में बड़े प्रोजेक्ट पर काम रही है. हजारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है. वहीं दूसरी तरफ उसकी कमाई भी कम हो रही है. जानकारों का मानना है कि मनपा की कमाई इसी तरह घटती रही तो आने वाले  वर्षों में मनपा को बड़े प्रोजेक्ट करना मुश्किल होंगे.

Related Articles

Back to top button