Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश चुनाव में चल रहा भारी उथल पुथल

नामांकन के बाद सपा प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान में केवल दिन शेष रह गए हैं लेकिन पार्टियों के बीच अब भी भारी उथल पुथल मची हुई है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला अमेठी जिले की जगदीशपुर विधानसभा सीट पर. यहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रचना कोरी ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.   भारतीय जनता पार्टी के ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने मंगलवार को रचना को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. भाजपा की सदस्यता लेने के बाद रचना ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों से काफी प्रभावित हैं. इसलिए उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. रचना ने आगे कहा कि भाजपा में महिलाओं को सम्मान मिल रहा है. इसलिए उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया. इससे पहले समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने रविवार को अचानक रचना कोरी की जगह विमलेश को ए, बी फार्म जारी करते हुए निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा कि रचना यादव जिन्होंने सपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया उन्हें पार्टी ने ए,बी फार्म दिया था उनकी जगह विमलेश को अधिकृत प्रत्याशी स्वीकार करें. इससे नाराज होकर कोरी भाजपा में शामिल हो गई.

बहराइच के सपा उम्मीदवार ने लौटा दिया था टिकट

इससे पहले बहराइच जिले की मटेरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने हाजी मोहम्मद रमजान ने भी अपना टिकट लौटा दिया था. 3 फरवरी की सुबह उनके नाम की घोषणा हुई थी और उन्होंने बुधवार शाम टिकट लौटा दिया.  हाजी मोहम्मद रमजान ने कहा था कि वह पिछले 10 साल से श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र में काम करते रहे हैं. श्रावस्ती की जनता इस बार भी उन्हें वहां से चुनाव लड़ा कर जिताना चाहती थी. लेकिन उन्हें मटेरा से टिकट दे दिया गया. रमजान ने कहा था कि मटेरा विधानसभा उनके लिए नया क्षेत्र है, ऐसे में जब चुनाव के गिनती के दिन बचे हैं तो वह वहां से तैयारी कैसे कर पाएं.

मडियांहू सीट के लिए घमासान

जौनपुर जिले की मडियांहू सीट पर भी सपा में घमासान छिड़ा हुआ है. सपा ने मुंगराबादशाहपुर की बसपा विधायक सुषमा पटेल को मडियाहूं से टिकट दिया है. सुषमा पटेल भाजपा की सांसद सीमा दि्वेदी को भारी मतों से हराया था.वे पिछले साल बसपा से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हुई थी. मडियाहूं से दो बार सपा की विधायक श्रद्धा यादव का टिकट काट दिया गया. उससे श्रद्धा यादव बहुत नाराज हैं. वे सपा से बगावत कर बसपा में जाने की तैयारी कर रही हैं.

Related Articles

Back to top button