जॉनसन एंड जॉनसन ने बेबी पाउडर निर्माण का लाइसेंस किया सरेंडर
एफडीए अधिकारी ने की इसकी पुष्टि

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने अपने उत्पाद जॉनसन बेबी पाउडर का लाइसेंस महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग्स को सरेंडर कर दिया है. (Johnson & Johnson surrenders license to manufacture baby powder) जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर में कैंसर कारक तत्व पाए जाने के बाद एफडीए ने निर्माण और बिक्री पर रोक लगा दी थी. हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई हारने के बाद अब जॉनसन एंड जॉनसन ने अपने लाइसेंस एफडीए को सरेंडर कर दिया है.
एफडीए की सतर्कता के चलते जॉनसन बेबी पाउडर के खराब गुणवत्ता वाले उत्पाद के बैच को कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई जनता तक पहुंची. अंततः कंपनी ने उत्पाद का लाइसेंस सरेंडर कर दिया.
17 सितंबर 2022 को एफडीए की जांच में पता चला कि जॉनसन बेबी पाउडर के इस्तेमाल से शिशुओं की त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है. कास्मेटिक एक्ट के तहत कंपनी को नोटिस जारी कर उत्पादन और आपूर्ति और बिक्री पर रोक लगा दी थी. कानूनी लड़ाई हारने के बाद आखिरकार जॉनसन एंड जॉनसन ने लाइसेंस सरेंडर कर दिया.