Breaking Newsप्रयागराज

जौनपुर, फूलपुर मार्ग से सर्वाधिक ट्रैफिक आने की संभावना, कुंभमेला के तैयार हुआ पुलिस विभाग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज. प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में इस वर्ष करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. पुलिस विभाग का अनुमान है कि सबसे अधिक ट्रैफिक गोरखपुर प्रयागराज मार्ग यानी जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर फूलपुर की तरफ से, रीवा -बांदा और वाराणसी मार्ग से आ सकता है.  इसके मद्देनजर यातायात पुलिस ने प्रमुख स्नान पर्व और सामान्य दिनों के लिए यातायात योजना तैयार कर ली है. (Maximum traffic is expected from Jaunpur, Phoolpur road, Police department is ready for Prayagraj Kumbh Mela2025)

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार प्रयागराज आने वाले सभी 7 प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रबंधन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. ऐसा अनुमान है कि जौनपुर- मुंगराबादशाहपुर-फूलपुर, रीवा-बांदा और वाराणसी मार्गों से सर्वाधिक ट्रैफिक आ सकता है, जबकि कानपुर और मिर्जापुर मार्ग से भी बड़े पैमाने पर लोगों के आने का अनुमान है. ऐसे में आने वाले लोगों को बिना किसी असुविधा के पावन स्नान कराने के लिए यातायात को सुदृढ़ किया गया है.

यातायात पुलिस द्वारा तैयार की गई यातायात योजना के अनुसार विभिन्न दिशाओं से महाकुंभ मेला और कमिश्नरेट क्षेत्र में आने के 7 प्रमुख मार्ग हैं. इनमें जौनपुर मार्ग, वाराणसी मार्ग, मिर्जापुर मार्ग, रीवा/बांदा मार्ग, कानपुर मार्ग, लखनऊ मार्ग और प्रतापगढ़ मार्ग शामिल हैं. अनुमानित यातायात के अनुसार सर्वाधिक 21 प्रतिशत यातायात जौनपुर-मुंगराबादशाहपुर-फूलपुर मार्ग से होने की संभावना है, जबकि रीवां-बांदा मार्ग से 18 प्रतिशत लोगों के आने का अनुमान है। इसी तरह, वाराणसी मार्ग से 16 प्रतिशत, कानपुर मार्ग से 14 प्रतिशत, मिर्जापुर मार्ग से 12 प्रतिशत लोग आ सकते हैं. वहीं, लखनऊ मार्ग से 10 प्रतिशत और प्रतापगढ़ मार्ग से 9 प्रतिशत लोगों के आने की संभावना है.

मेला क्षेत्र में पैदल यात्रियों के लिए एक दिशा मार्ग 

सामान्य दिनों के लिए सभी प्रमुख 7 मार्गों की अलग-अलग यातायात योजना तैयार की गई है. बड़े एवं छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की जा रही है. सामान्य दिनों में पैदल यातायात पर शहर क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा, लेकिन मेला क्षेत्र में एक दिशा मार्गों का प्रयोग होगा. साथ ही साथ अगर सामान्य दिनों में भीड़ अत्यधिक होती है तो एसएसपी कु़ंभ मेला द्वारा मौके की स्थिति के अनुसार का यातायात परिवर्तन का निर्णय लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button