Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र में चढ़ने लगा पारा, कई क्षेत्रों में हीटवेव की चेतावनी,मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अप्रैल शुरू होते ही मुंबई सहित महाराष्ट्र के दूसरे इलाकों में पारा चढ़ने लगा है. आईएमडी (IMD) का कहना है कि आने वाले दिनों में नागरिकों को और अधिक धूप वाले के लिए तैयार रहना होगा. मुंबई के तापमान में  वृद्धि होने की भविष्यवाणी की गई है. (Heat started rising in Maharashtra, warning of hea2W2Wt wave in many areas, weather department issued yellow alert)
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के लिए हीट वेव (Heat waves alert ) की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट भी जारी किया है.क्योंकि  राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मुंबई आईएमडी ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि अगले 24 घंटे में मुंबई शहर और उपनगरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आसमान साफ रहेगा लेकिन उमस के साथ मौसम गर्म बना रहेगा.

गर्मी की चेतावनी को देखते हुए मुंबई में नागरिक प्रशासन ने हीट स्ट्रोक के मरीजों के इलाज के लिए प्रमुख अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कई कोल्ड रूम स्थापित किए हैं. वहीं, बढ़ते तापमान के कारण हीट स्ट्रोक की रोकथाम और उपचार के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. बीएमसी अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मनपा स्वास्थ्य विभाग ने मौसम की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए मरीजों के इलाज के लिए अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं में दवाइयों का भंडारण किया है.

Related Articles

Back to top button