Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
जीएसटी का 40.95 करोड फर्जी बिल घोटाला
विलेपार्ले का एक व्यवसायी गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र वस्तु एवं सेवा कर (GST) में हुए 40.95 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में बोरीवली और विलेपार्ले के एक व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पिछले दिनों जीएसटी अधिकारियों ने छापामार कर 40.95 करोड़ रुपए के फर्जी भुगतान के माध्यम से फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) वितरित कर सरकार को 7.37 करोड़ रुपए के कर राजस्व का नुकसान का पता लगाया था.
अब इस मामले में एक व्यवसायी अतुल नामदेव अहिरे, को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति मेसर्स अहिरे एंटरप्राइजेज के रूप में की गई है. उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.जीएसटी के सहायक आयुक्त राहुल द्विवेदी, टैक्स अन्वेषण जांच – अ, मुंबई ने यह जानकारी दी.
द्विवेदी ने बताया कि टीम ने बोरीवली, विलेपार्ले में अहिरे इंटरप्राइजेज के व्यावसायिक परिसर पर छापा मारा था, जाली भुगतानों का वितरण करके 40.95 करोड़ रुपए, जिससे 7.37 करोड़ रुपए के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का वितरण किया गया. साथ ही 8.21 करोड़ रुपए के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया.इससे 5 अगस्त को मानखुर्द के शाह इंटरप्राइजेज के मालिक को कर चोरी के आरोप में मई में गिरफ्तार किया गया था. कुछ दिन पहले स्टार प्रतिष्ठान के एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया था.मानखुर्द निवासी मेसर्स विवांता मेटल कॉरपोरेशन के मालिक इम्तियाज अब्दुल रहमान सैयद को गिरफ्तार किया गया था.
अभियान का संचालन राज्य कर के संयुक्त आयुक्त राहुल द्विवेदी, उपायुक्त संजय सावंत के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त नंदकुमार दिघे व आनंद गवली ने कार्रवाई की.