Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईव्यापार

महाराष्ट्र को दावोस में मिला 1 लाख 37 हजार करोड़ का निवेश

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुए समझौते पर हस्ताक्षर, राज्य में 1 लाख लोगों को मिलेगी नौकरियां

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.  स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे आर्थिक शिखर परिषद की बैठक में  महाराष्ट्र को 1 लाख 37 हजार करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है.( Maharashtra got investment of 1 lakh 37 thousand crores in Davos) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में विभिन्न उद्योग समूहों के साथ  करोड़ों  रुपए के निवेश समझौते  (एमओयू ) पर हस्ताक्षर किया गया. इस बारे में  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि नए समझौते के तहत जल्द ही राज्य में औद्योगिक परियोजनाएं लगनी शुरु हो जाएंगी. इससे राज्य में लगभग 1 लाख नए रोजगार को नौकरियां मिल सकेंगी.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि महाराष्ट्र में हाइटेक एवं आधारभूत सुविधा क्षेत्र में 54 हजार 276 करोड़ रुपए का एमओयू किया गया है.   राज्य में उद्योग के विकास को लेकर पोषक वातावरण, उत्तम आधारभूत सुविधा एवं कुशल मनुष्य बल उपलब्ध हैं. इसकी वजह से उद्योजकों ने मैग्नेटिक महाराष्ट्र में निवेश करने में रूचि दिखाई है.

उर्जा एवं इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में 46 हजार 800 करोड़
राज्य सरकार की तरफ से  बताया कि उर्जा के क्षेत्र में नई -नई तकनीक एवं इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में 46 हजार 800 करोड़ रुपए के निवेश के कारण 45 हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा साथ ही राज्य की समृद्धि बढ़ेगी.
आईटी , डेटा सेंटर  सेक्टर में  32 हजार करोड़
जानकारी के मुताबिक सूचना एवं तकनीकी (आईटी) , फिनटेक, डेटा सेंटर के क्षेत्र में 32 हजार 414 करोड़ रुपए के निवेश पर समझौता किया गया है. इससे 8700 लोगों को रोजगार मिल सकेगा. लौह उत्पादन के क्षेत्र में 2200 करोड़ रुपए का निवेश किया जाना है. जबकि कृषि एवं अन्न प्रक्रिया के क्षेत्र में 1900 करोड़ का निवेश किया जाना है.
दावोस में किए गए प्रमुख समझौते इस प्रकार हैं.
मुंबई – इंड्स कैपिटल पार्टनर्स – स्वास्थ्य , तकनीक संरक्षण सेवा – 16000 करोड़ निवेश  पुणे – रुखी फूड्स – ग्रीन फिल्ड अन्न प्रक्रिया परियोजना – 250 करोड़ का निवेश,पुणे – निप्रो कार्पोरेशन (जपान) – ग्लास ट्युबिंग परियोजना – 1,650 करोड़ निवेश
पुणे-पिंपरी – एलाइट प्लास्ट एंटो सिस्टिम (पोर्तुगाल) – प्लास्टिक ऑटोमोटिव परियोजना – 400 करोड़ निवेश,
औरंगाबाद – ग्रीनको – नवीनीकरण ऊर्जा (रिन्युएबल एनर्जी) परियोजना – 12,000 करोड़ निवेश
चंद्रपुर- भद्रावती – न्यू एरा क्लीनटेक सोल्युशन (अमेरिका) – कोल गैसिफिकेशन परियोजना – 20,000 करोड़ निवेश
चंद्रपुर -मूल – राजूरी स्टील एंड एलाइज (इस्राइल) – स्टील परियोजना – 600 करोड़ निवेश गडचिरोली – चार्मिशी – वरद फेरो एलाइज – स्टील परियोजना – 1,520 करोड़ निवेश
महाराष्ट्र – गोगोरो इंजीनियरिंग एंड बडवे इंजीनियरिंग – ऑटो परियोजना

Related Articles

Back to top button