Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र कांग्रेस को सोनिया गांधी के नेतृत्व पर भरोसा

राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पास

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. पंजाब में मिली करारी हार के बाद जहां पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए जा रहे हैं वहीं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी ने एकमत से प्रस्ताव पास कर सोनियागांधी के नेतृत्व पर अपना भरोसा जताया है. गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस की बैठक हुई. पूर्व मंत्री व प्रदेश कार्याध्यक्ष नसीम खान ने यह प्रस्ताव रखा था.

सहायता व पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार के सरकारी आवास पर यह बैठक बुलाई गई थी जिसमें कांग्रेस के सभी मंत्री, विधायक, अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव और प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

इस बैठक में किसानों का बिजली कनेक्शन नहीं काटने और काटे गए कनेक्शन को फिर से जोड़ने का आदेश देने वाले उर्जा मंत्री डॉ. नितिन राऊत का अभिनंदन प्रस्ताव भी रखा गया जिसे एकमत से पास किया गया.

पंजाब पर विवाद जारी

महाराष्ट्र में सोनिया गांधी के नेतृत्व पर विश्वास जताया गया वहीं पंजाब में हार के लिए जी 23 के नेताओं ने पार्टी नेतृत्व पर पद छोड़ने के लिए दबाव बढ़ा दिया है. पंजाब में कांग्रेस की हुई फजीहत पर पार्टी में मंथन चल रहा है. सोनिया गांधी पंजाब सहित उत्तराखंड में हार पर समीक्षा बैठक कर रही है. पंजाब कांग्रेस लोकसभा सांसदों ने इस हार के लिए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रहे नवजोत सिंह सिद्धू, प्रभारी हरीश चौधरी, हरीश रावत और सुनील जाखड़ पर हार के लिए जिम्मेदार बताया है. सांसदों ने प्रदेश ईकाई के कामकाज के तरीके पर अपना गुस्सा जाहिर किया. पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के चुनाव में कांग्रेस को 18 सीटें मिली हैं. आम आदमी पार्टी को 92, भाजपा को 2 सीटें मिली हैं. इन पांच चुनाव में जहां  भाजपा ने चार राज्यों पर कब्जा कर लिया वहीं कांग्रेस को हासिल तो कुछ भी नहीं हुआ बल्कि पंजाब भी हाथ से छिन गया.

 

 

Related Articles

Back to top button