Breaking Newsविदेश

आतंकी संगठन हमास चीफ इस्माइल हानिया की इरान में हत्या

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. इरान के नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने इरान गए आतंकी गुट हमास के चीफ इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई. इरान की  रिवोल्यूशनरी गार्ड ने हानिया की मौत की पुष्टि की है. इरान ने कहा है कि एक हवाई हमले में हानिया और उसके बॉडीगार्ड की मौत हो गई है. (Terrorist organization Hamas chief Ismail Haniyeh killed in Iran)

इजरायल ने किया हमला 

7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले में 1900 से अधिक इजराइली मारे गए थे. कई लोग अब भी बंधक बनाकर रखे गए हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्हू ने कहा था कि हानिया जहां भी छिपा होगा उसे खोज कर खत्म कर दिया जाएगा. इजरायल के हवाई हमले में हानिया मारा गया.

हानिया की मौत के बाद हमास को तगड़ा झटका लगा है. इजरायल ने पहले ही हमास की कमर तोड़ दी थी. हानिया के परिवार के सात सदस्यों को इजराइली फौज ने पहले ही खत्म कर दिया था. अब वह भी मारा गया.

62 साल का इस्माइल हानिया कतर में इजरायल के बंधकों को छोड़ने के की देशों के प्रतिनिधियों के साथ शांति वार्ता में शामिल होता था. कतर में हानिया सुरक्षित था लेकिन जैसे ही कतर से बाहर निकला उसे मार दिया गया. हालांकि इजरायल ने हानिया पर हुए हमले की जिम्मेदारी अब तक स्वीकार नहीं की है.

 

 

Related Articles

Back to top button