नकली नोट पर डी कंपनी की सक्रियता, एनआईए की मुंबई में 6 स्थानों पर छापेमारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने दो साल पहले ठाणे में फर्जी करेंसी हाई-फाई रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद गुरुवार को मुंबई शहर में छह जगहों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की. (D Company active on fake currency, NIA raids 6 places in Mumbai)
इस ऑपरेशन में, अधिकारियों ने डिजिटल उपकरणों और महत्वपूर्ण आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ खतरनाक हथियारों का जखीरा जब्त किया है.अब तक की कार्यवाही में इस पूरे मामले में कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का कनेक्शन सामने आया है और इससे साफ है कि नकली नोट तस्करी के अपराध में दाऊद अब भी सक्रिय है.
18 नवंबर, 2021 को ठाणे पुलिस को एक हाई-फाई जाली नोट की तस्करी की सूचना मिली. इस सूचना के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से करीब तीन लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए. ये नोट हूबहू भारतीय करेंसी की तरह थे. इनकी छपाई देखकर कोई भी यह नहीं बता पाएगा कि ये फर्जी नोट हैं. इसी मामले में रियाज अब्दुल रहमान शिखलीकर और नसीर चौधरी की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.
पुलिस हिरासत के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. न्यायिक हिरासत में रहते हुए दोनों को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. 7 फरवरी 2023 को गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ में दाऊद इब्राहिम का नाम सामने आया था. ये दोनों मुंबई के रहने वाले थे. इसलिए एनआईए के अधिकारियों ने कार्यालय में अन्य रिश्तेदारों के घर के साथ उसके घर पर भी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में अधिकारियों ने नकली नोटों की छपाई से लेकर चलन तक के अहम सबूत और दस्तावेज जब्त किए हैं. इस रैकेट में दाऊद इब्राहिम की संलिप्तता सामने आई है और दोनों के खिलाफ एनआईए में अलग से मामला दर्ज किया गया है.




