Breaking Newsउत्तर प्रदेशवाराणसी

बदलापुर महोत्सव: 376 जोडों का हुआ विवाह

251 ने कराया था रजिस्ट्रेशन लेकिन पहुंच गए ज्यादा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

जौनपुर. बदलापुर महोत्सव में आज 376 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ.(Badlapur Festival: 376 couples got married) सामूहिक विवाह समारोह के लिए 251 जोड़ो ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन विवाह के लिए 376 जोड़े पहुंच गए. विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने विवाह के लिए पहुंचे अतिरिक्त जोड़ो के बैठने की व्यवस्था कराई.

दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यपाल केरल आरिफ मोहम्मद खान एवं  समाज कल्याण असीम अरुण एवं राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. राज्यपाल द्वारा बदलापुर रमेश मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छी परंपरा की शुरुआत विधायक द्वारा की गई है.

उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा लड़कों की अपेक्षा कम महत्वपूर्ण नहीं है, शिक्षित माताओं से जो संस्कार बच्चों को मिलते हैं वह संस्कार कहीं और नहीं मिलते. उन्होंने कहा कि पहली पाठशाला मां की गोद होती है. बचपन से ही ध्यान रखें कि बेटे बेटियों दोनों का एक समान महत्व मिले.बेटियां तरक्की करेंगी तो समाज तरक्की करेगा. उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय चीजों से लोगों को परिचित कराया जाए.

महोत्सव में लगभग 376 जोडों का विवाह संपन्न कराया गया. विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई. जो जोड़े बाद में पहुंचे उनका मौके पर ही पंजीकरण कराया गया. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम एवं अन्य अधिकारियों ने वर बधुओं को अपना आशीर्वाद दिया. विधायक रमेश मिश्रा ने सभी विवाहित जोड़ों को आश्वस्त किया कि जिन्हें अभी सामान नहीं मिला है वे चिंता न करें, उन्हें बाद में सामान उपलब्ध करा दिया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button