Breaking Newsमुंबई

मुंबई में रात से हो रही झमाझम बरसात, कई इलाके जलमग्न, अंधेरी सबवे बंद,

पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Mumbai Rains मुंबई.मुंबई समेत ठाणे जिले में रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. उपनगरों में भी बारिश ने जोर पकड़ लिया है. कांदिवली में भारी बारिश के कारण महज दस मिनट में ही सड़कों पर पानी भर गया है. वहीं अंधेरी सबवे में पानी भरने से यातायात बंद कर दिया गया है. कांदिवली के मामलेदार में पेड़ गिरने से कौशल दोषी 38 की मौत हो गई. (Heavy rains in Mumbai since night, many areas submerged, Andheri subway closed)

मुंबई में सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण अंधेरी सबवे में दो से तीन फीट पानी भर गया है. इसके चलते अंधेरी सबवे को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. फिलहाल अंधेरी सबवे के बाहर मुंबई पुलिस और मुंबई मनपा के लाइफ गार्ड तैनात किए गए हैं. मुंबई के पूर्वी उपनगर में सुबह से ही बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी जमा होना शुरू हो गया है. बारिश के कारण एलबीएस रोड पर कुछ जगहों पर ट्रैफिक जाम है. इसी तरह ठाणे में भी सुबह से भारी बारिश हो रही है. मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर बांद्रा से अंधेरी तक कई जगहों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर अंधेरी बोरीवली की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. मुंबईकरों को इस ट्रैफिक जाम से गुजरना पड़ रहा है, क्योंकि कई जगहों पर सड़क का काम चल रहा है और दूसरी ओर समय-समय पर भारी बारिश भी हो रही है.

मुंबई की सड़कों पर भरा पानी
मुंबई की सड़कों पर भरा पानी

मुंबई समेत पूरे राज्य में भारी बारिश हुई है. बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भरने लगा है. कांदिवली में आज महज दस मिनट की बारिश से पूरे इलाके में पानी भर गया है. रायगढ़ जिले के पोलादपुर में अंबेनली घाट पर रात और सुबह दो बार भूस्खलन होने से ट्रैफिक रोक दिया गया. गया है. मौसम विभाग ने मुंबई और ठाणे समेत राज्य के नौ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इसी तरह का अलर्ट भी जारी किया गया है. इसलिए नागरिकों को सावधान रहना होगा.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राज्य के नौ जिलों में मानसून काफी सक्रिय रहेगा. मुंबई, ठाणे, पालघर, नासिक, पुणे, सतारा, रत्नागिरी, रायगढ़, कोल्हापुर आदि जिलों में कुछ दिनों तक भारी बारिश होगी. इसलिए इस इलाके में कई जगहों पर जलजमाव की आशंका है. साथ ही कुछ इलाकों में पेड़ उखड़ने की आशंका के चलते पेड़ों के नीचे नहीं रुकने की अपील की गई है.

रात भर से जारी बारिश ने अब मुंबई समेत उपनगरों में तबाही मचा दी है. महज 10 मिनट की भारी बारिश से कांदिवली में बाढ़ आ गई है. पिछले 10 मिनट में हुई भारी बारिश ने कांदिवली की सड़कों को नदियों में बदल दिया है. पानी से भरी ये तस्वीर किसी नदी की नहीं बल्कि कांदिवली के लालजी पाड़ा स्थित इंदिरा नगर की है. इस इंदिरानगर से कांदिवली रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क पानी से भर गई है. इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग व स्कूली बच्चे आते-जाते हैं
कांदिवली के लालजीपाड़ा, इंदिरानगर इलाके में जब भारी बारिश होती है तो इलाके में बारिश का पानी और सीवर का पानी जमा हो जाता है. इसलिए इस जगह की सड़कें नदी का रूप ले लेती हैं. अब भी महज दस मिनट की बारिश से सड़कें लबालब हो जाती हैं. लोगों को सड़कों पर गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.

इस नाली व शौचालय के पानी से कई तरह की बीमारियों की आशंका से नागरिक भयभीत हैं. महानगर पालिका का दावा है कि हर बरसात में नालों की सफाई कराई जाती है. बहरहाल, लालजी पाड़ा की मौजूदा स्थिति से नगर निगम में खलबली मच गयी है.
मुंबई उपनगर के कांदिवली, बोरीवली, मलाड, अंधेरी, गोरेगांव, दहिसर इलाकों में अभी भी बारिश हो रही है. कांदिवली और मलाड इलाके में भारी बारिश हो रही है, बीच-बीच में काले बादल भी उमड़ रहे हैं. कांदिवली की तरह अगर अन्य इलाकों में बारिश बढ़ती है तो अंधेरी, मलाड सबवे समेत निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका है.
मीरा भायंदर इलाके में भी भारी बारिश जारी है. मीरा भायंदर शहर में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। इसके बाद बारिश तेज़ हो गई. भारी बारिश के कारण मीरा भायंदर के निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका

भिवंडी की सड़कों पर कमर तक लगा पानी

भिवंडी में भारी बारिश के कारण सड़कों पर कमर तक पानी जमा हो गया है. लोग जरूरत का सामना खरीदने के कमर भर पानी में खड़े होकर खरीदारी कर रहे हैं. इसी तरह रायगढ़ जिले के पनवेल में भी रात से तेज बरसात हो रही है.

मनपा कमिश्नर ने दिए तैयार रहने के आदेश

मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल मुंबई के जलजमाव वाले इलाकों का दौर कर रहे हैं. उन्होंने सभी सहायक आयुक्तों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. कमिश्नर ने अपने संदेश में कहा कि सहायक आयुक्त साइट विजिट कर यह सुनिश्चित करें की कहीं जलजमाव नहीं हो.

मुंबई में फिर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी 

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया कि आज सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे के बीच कोलाबा में 57 मिमी और सांताक्रुज 36 मिमी बारिश हुई थी. बारिश की तीव्रता को देखते हुए येलो अलर्ट को दुबारा ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया है. 11सेंटीमीटर बरसात होने की संभावना के तहत ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है.

 

Related Articles

Back to top button