Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ
आखिर सामने आ गया संघमित्रा का छुपा खेल
अंतिम दिन पिता के लिए खुल कर मांगे वोट

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया घेराव
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Up Election 2022: लखनऊ. सत्ता के साथ बने रहना नेताओं की मजबूरी होती है. जनता को दिखाने के लिए नेताओं के बोल अलग और राजनीतिक हित के लिए उनकी चाहत अलग होती है. स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा छोड़ने के बाद उनकी भाजपा की सांसद पुत्री संघमित्रा मौर्य ने कहा था कि वे भाजपा में ही बनी रहेंगी. पिता की राजनीति से उनका कोई सरोकार नहीं है. इस समय भाजपा नेताओं ने संघमित्रा को सर पर बिठाते हुए नारा दिया था कि बेटियां भाजपा के राज में ही सुरक्षित हैं. लेकिन संघमित्रा ने चुनाव के आखिरी दिन खुलेआम अपने पिता के लिए वोट मांग कर अपनी कुटिल राजनीति उजागर कर दिया.
तीन मार्च को यूपी के 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होना है. मंगलवार को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट पर खूब सियासी घमासान देखने को मिला. इस सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे स्वामी प्रसाद मौर्य की बीजेपी सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य खुलकर उनके समर्थन में आ गईं. इतना ही नहीं संघमित्रा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उन्हें घेरने का आरोप लगाते हुए फाजिलनगर की महिलाओं से अपने पिता को वोट देने की अपील की.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शाम को फाजिलनगर के गोड़रिया नामक स्थान पर सपा और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे. दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच अचानक झगड़े के बाद मारपीट शुरु हो गई. कार्यकर्ताओं के बीच हुए पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्या मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए. दूसरी तरफ आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ता भी तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के नुनियापट्टी चौराहे पर सड़क जाम करने लगे.
स्वामी प्रसाद मौर्य की सांसद बेटी संघमित्रा भी घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि पिता के ऊपर हमले की सूचना पर जब वह यहां आ रही थीं तो रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया. संघमित्रा ने फाजिलनगर की जनता खासकर महिलाओं से अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को वोट देने की अपील भी की.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि संघमित्रा पिछले कुछ दिनों से फाजिलनगर में अपने पिता के लिए वोट की लॉबिंग कर रही थीं. पिछले दिनों फाजिलनगर के जौरा-मगुलही गांव में बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य को देखे जाने पर मीडियाकर्मियों से उनसे स्वामी प्रसाद मौर्य का प्रचार करने को लेकर सवाल पूछे. तब संघमित्रा ने साफ तौर पर इससे इनकार करते हुए कहा कि वह बतौर सांसद कहीं भी आ-जा सकती हैं. संघमित्रा ने कहा था कि उन्होंने पार्टी हाईकमान को पहले ही बता दिया था कि वो फाजिलनगर में बीजेपी का प्रचार नहीं करेंगी. वह यहां वह स्वतंत्र रूप से यहां घूम रही हैं. उनके यहां आने का पिता के प्रचार से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन मंगलवार को संघमित्रा ने मीडिया को दी बाइट में साफ तौर पर कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी घेर लिया था. वह फाजिलनगर की जनता खासतौर पर महिलाओं से स्वामी प्रसाद मौर्य को वोट देने की अपील कर रही हैं.